संबंधित खबरें
कब्र से जागे दो मुर्दे, सालों तक करते रहे जमीन का व्यापार, जब लोगों को पता चली हकीकत, तो…
Viral News: 80 करोड़ की लॉटरी, रातों-रात चमक उठी किस्मत, लेकिन अगले ही दिन शहर की नालियां साफ करने लगा शख्स
श्मशान में खाई हड्डियां, चिता की राख संग करना पड़ा…'आईआईटीयन बाबा' ने बताया कैसा होता है अघोरियों का भोजन, देखकर ही…?
अपने 1 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी बना गई अपना लिव-इन पार्टनर ये लड़की, लेकिन यही पैसा बन गया इसकी हत्या का कारण, जानें पूरी खबर?
स्टेज पर सरमा रहे जीजा के पास चुपके से बैठी साली, फिर दबोचकर किया ऐसा काम, शर्म से पानी-पानी हो गाए दूल्हा
साध्वी नहीं हैं हर्षा रिछारिया? जटाएं नकली…आंखों में लगाती हैं लेंस, मां ने खोल दिया ऐसा राज, मच गया तहलका
India News (इंडिया न्यूज़), Xiaomi Pad 6, नई दिल्ली: भारतीय बाजार में शाओमी ने अपने नए टैबलेट Xiaomi Pad 6 को लॉन्च कर दिया है। इसे साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। Xiaomi Pad 6 के साथ 11 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस टैब में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है। कंपनी ने टैब को एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 के साथ पेश किया है।
टैब के 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। ICICI बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर दोनों वेरियंट की कीमतें क्रमशः 23,999 रुपये और 25,999 रुपये हो जाएंगी। टैब 21 जून से अमेजन, कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा Xiaomi Pad 6 के कीबोर्ड की कीमत 4,999 रुपये है। वहीं कवर की कीमत 1,499 रुपये और स्मार्ट पेन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने इस नए टैब को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इनमें ग्रेफाइड ग्रे और मिस्ट ब्लू कलर शामिल हैं।
Xiaomi Pad 6 में एंड्रॉयड 13 के साथ MIUI 14 मिलेगा। इसमें 14 इंच की 2.8K IPS LCD स्क्रीन है। इसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है। टैब में डॉल्बी विजन का सपोर्ट और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले को 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंपनी ने इस टैब में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया है। साथ ही 8 जीबी LPDDR5 रैम+256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। टैब मे 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे का फील्ड ऑफ व्यू 105 डिग्री है।
Xiaomi Pad 6 में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ चार स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C पोर्ट है। टैब के साथ Xiaomi Smart Pen का सपोर्ट भी है। Xiaomi Pad 6 में 8840mAh की बैटरी है। इसे लेकर कंपनी ने दो दिनों के बैकअप का दावा किया है। इसके साथ 33W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि यह 100 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- boAt ने लॉन्च किया दुनिया का पहला डॉल्बी ऑडियो वाला नेकबैंड, कम कीमत में मिलेगा जबरदस्त साउंड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.