संबंधित खबरें
Viral Video: पुलिस ने पहले बचाई जान, फिर कर डाली सुताई, मरने गए शख्स को हुआ जिंदा रहने पर अफसोस
पृथ्वी पर दिखने वाले है 2 सूरज…160000 साल बाद बन रहा ऐसा चमत्कारी संयोग, जानें किस तारीख को दिखेगा ये अजूबा?
दुनिया भर में क्यों बढ़ रहे हैं 'साइलेंट' एयरपोर्ट? जानिए क्या होती है इनकी खासियत, कितनी है भारत में तादात?
13 घंटे की लम्बी सर्जरी…19 साल के इस युवक के सीने में कैसे धड़क रहा 25 साल के शख्स का दिल, जानें क्या है मांझरा!
ढाबे में थूककर रोटी बना रहा था मुस्लिम शख्स, योगी के सिंघमों ने लिया अपनी गिरफ्त में, अब देंगे ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
'तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर…'पति ने खोला रिश्वतखोर पत्नी की पोल, वायरल हो रहा है वीडियो
India News (इंडिया न्यूज़) : XUV 700 इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में बीते दो सालों से अगर किसी कार की चर्चा रही है तो वह है महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 700 है। यह एक बेहतरीन गाड़ी है। किसी देशी ऑटोमोबाइल कंपनी की यह अब तक की सबसे बेहतरीन पेशकश रही है। इसने लॉन्चिंग के दिन से बाजार में कोहराम मचा रखा है। ये हर मामले में दुनिया की चोटी की ऑटोमोबाइल कंपनियों के किसी भी उत्पाद को टक्कर दे रही है। किफायत, पावर, परफॉर्मेंस, कंफर्ट आदि हर मामले में यह एक बहुत ही शानदार प्रोडक्ट है। इसका यही कारण है कि इसकी भारी डिमांड है। इस एसयूवी को लॉन्च हुए दो साल से अधिक समय हो गए हैं, लेकिन आप आज भी हाथोंहाथ यह गाड़ी नहीं खरीद सकते हैं। ऑटो इंडस्ट्री की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज भी इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड 11 से 25 सप्ताह तक है। यह पीरियड मॉडल के हिसाब से घटता-बढ़ता है।
बता दें कि, महिंद्रा ने इस गाड़ी को पेट्रोल और डीजल दो वैरिएंट में मार्केट में उतारा है। पेट्रोल में 1999 सीसी का इंजन है जबकि डीजल वैरिएंट में 2198 सीसी का इंजन है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो कि अभी तक किसी भारतीय कार में नहीं दिए गए थे। सेफ्टी और पोस्ट सेल सर्विस में भी इस गाड़ी का कोई मुकाबला नहीं है। यही कारण है कि इसकी भारी डिमांड है। कंपनी आज भी लॉन्चिंग के वक्त बुक गाड़ियों की डिलीवर कर रही है। इस समय इस गाड़ी की एक्स शो रूम कीमत 14.03 लाख से शुरू होकर 26.57 लाख तक जाती है।
बेंगलुरू में यह टॉप डीजल ऑटोमेटिक लग्जरी पैक एडब्ल्यूडी की एक्सशो रूम कीमत 26.57 लाख है। यहां आईटी सिटी में ऑनरोड 33.33 लाख रुपये की पड़ रही है। इसी शहर में यह सबसे शुरुआती एमएक्स पेट्रोल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 14.02 लाख और ऑनरोड कीमत 17.60 लाख रुपये है। लेकिन, आपको यह दिल्ली के करीब दिल्ली के करीब सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन वाले राज्य हिमाचल प्रदेश में यह गाड़ी सबसे सस्ती मिल रही है। हिमाचल में टॉप डीजल मॉडल की ऑनरोड प्राइस 29.52 लाख रुपये आएगी। इस तरह आप बेंगलुरू की तुलना में हिमाचल प्रदेश में यह कार करीब 4 लाख रुपये कम में खरीद सकते हैं। इसी तरह से आप बेस पेट्रोल मॉडल पर करीब दो लाख रुपये बचा सकते हैं। शिमला में इस बेस मॉडल की ऑनरोड प्राइस 15.67 लाख रुपये है।
बता दें कि, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में खास अंतर है। कर्नाटक में देश के किसी भी राज्य की तुलना में रोड टैक्स सबसे अधिक है। वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल में यह किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे कम है। यही कारण है कि, गाड़ियों की ऑनरोड कीमत पर भारी अंतर देखा जाता है। अगर बात दिल्ली की करें तो यहां पर टॉप डीजल मॉडल का ऑनरोड प्राइस 31.54 लाख है। दिल्ली की तुलना में शिमला में भी यह गाड़ी करीब दो लाख रुपये तक सस्ती है। बेस पेट्रोल मॉडल पर यह अंतर करीब 65 से 70 हजार रुपये का है।
इसके बिक्री की बात है तो यह एसयूवी की मंथली सेल करीब साढ़े आठ हजार यूनिट्स है। सितंबर 2023 में इसकी 8,555 यूनिट्स, अक्टूबर 2023 में 9,297 यूनिट्स और वहीं, नवंबर 2023 में 7,221 यूनिट्स की बिक्री हुई।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.