इंडिया न्यूज:(Malaika Arora) बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 48 साल की होने के बावजूद, बॉलीवुड की आज की नई एक्ट्रेस को अपने फिटनेस से मात दिया करती है। मलाइका अपनी फिटनेस और टोन्ड बॉडी से हर किसी को हैरान कर आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। बता दें फिटनेस के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने एक्स हसबैंड और अपने लव लाइफ को भी लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है।
दरअसल मलाइका ने सलमान खान के भाई बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान से 1998 में शादी की थी, और 19 साल के लंबे रिश्ते के बाद 2017 में अरबाज से तलाक लेकर अलग हो गई। बता दें मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है, वहीं तलाक के बाद मलाइका अरहान की को-पैरेंट हैं। जिस बारे में हाल ही में मलाइका ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
बता दें मीडिया इंटरव्यू में मलाइका ने को-पैरेंटिंग और सिंगल मदर होने के बारे में बात करते हुए कहा, “को-पैरेंटिंग हमेशा मुश्किल होती है, आप हमेशा बहुत सी चीजों के बारे में एक फेज पर नहीं होते हैं। खासकर जब आप अपने अलग रास्ते पर जाते हैं, तो हमेशा कुछ ऐसा होता है जो फ्रेम में बिल्कुल फिट नहीं होता है। लेकिन शुक्र है कि अरबाज और मैं दोनों आज बेहतर इंसान हैं।”
आगे मलाइका बताती है, “हमें इस बात पर गर्व है कि हम साथ आ सकते हैं और अपने बच्चे को वह सारा ध्यान दे सकते हैं, जिसकी उसे जरूरत है, जिसके वह हकदार है। हम उसके लिए हर कदम पर हैं, चाहे उसके माता-पिता साथ हों या नहीं। लेकिन, हम एक यूनिट के रूप में साथ हैं। मुझे लगता है कि यहीं मायने रखता है।”
इसके साथ ही तलाक के बाद ‘खान’ सरनेम नहीं छोड़ने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रस कहती है की, “मुझे बहुत से लोगों ने बताया कि मैं सरनेम छोड़ने की सबसे बड़ी गलती कर रही हूं। सभी ने कहा कि ‘आपको पता नहीं है कि सरनेम का कितना महत्व होता है’। मेरे एक्स ससुराल वालों और मेरे एक्स फैमिली के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है।” बता दें इन दिनों जहां मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही है, वहीं अरबाज इतालवी मॉडल-डांसर जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।
Also Read: सारा के सादगी पर फिदा हुए फैंन्स, चूल्हे पर खाना बनाने का वीडियो हुआ वायरल
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे।…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन जिले में खेत में हल्ली का काम…
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…