Navratri 2023: कल यानी की 30 मार्च को नवरात्रि का आखरी दिन यानी कि नवमी है। इस दिन मां दुर्गा की आराधना की जाती है और कन्याओं को भोजन खिलाया जाता है। वैसे तो अष्टमी को भी कन्या भोज कराया जाता है लेकिन नवमी की मान्यता थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में यह जानना अति आवश्यक है कि माता की पसंदीदा भोग कौन से हैं जिन्हें कन्या भोज में अर्पित कर पुण्य कमाया जा सकता हैं।

खीर

चावल की खीर की रेसिपी - Rice Kheer Recipe In Hindi - Kheer Banane Ki Vidhiचावल की खीर की रेसिपी - Rice Kheer Recipe In Hindi - Kheer Banane Ki Vidhi

त्यौहार के दिन घर में खीर तो बनती है क्योंकि सभी देवी देवताओं को खीर का भोग अति प्रिय होता है। हमारी माता रानी को भी खीर का भोग अति प्रिय है इसीलिए नवमी के पावन दिन पर खीर का प्रसाद बनाना अति शुभ माना जाता हैं।

काला चना और हलवा

भंडारे वाले असली हलवाई स्टाइल हलवा चना की रेसिपी/अष्टमी व नवमी पर बनाएं  सूजी हलवा काला चना काप्रसाद - YouTubeभंडारे वाले असली हलवाई स्टाइल हलवा चना की रेसिपी/अष्टमी व नवमी पर बनाएं  सूजी हलवा काला चना काप्रसाद - YouTube

खीर के साथ माता को काले चने का भाव भी अति प्रिय होता है। साथ में हलवा हो तो सोने पर सुहागा माता को काले चने और हलवे का भोग लगाना पुण्यवान माना जाता हैं।

पूरी

वैसे तो कन्या भोज में हर कोई पूरी जरूर रखता है लेकिन बता दें कि इस को रखने के पीछे धार्मिक कारण भी है। माता को पूरी का भोग बहुत पसंद है इसलिए नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान पूरी का भोग जरूरत ही रखा जाता हैं।

आलू की सब्जी

वैसे तो कन्या पूजन में सिर्फ पूरी और मीठा रखने से पूजन विधि को पूरा किया जा सकता है लेकिन यदि आलू की सब्जी को भी रखा जाए तो उससे माता और प्रसन्न होती हैं।

रायता

रायतें के साथ खाने को पूरा करना यानी कि माता के लिए पूरी थाली सजाने के बराबर है। ऐसे में कन्या पूजन के दौरान रायतें का भोग भी लगाया जाए तो और भी शुभ माना जाता हैं।

 

ये भी पढे़: नवरात्रि के 8वें दिन करें महागौरी की पूजा-अराधना, जानें विधि और कथा