संबंधित खबरें
Panipuri Vendor Gets GST Notice: एक पानीपुरी वाले की जबरदस्त कमाई, कि GST विभाग ने भेज डाला 40 लाख का नोटिस, जानें रोज का गल्ला?
मौत के साथ मजाक! बिजली के नंगे तारों पर सोया शख्स, इसके बाद जो हुआ… यकीन करना असंभव
कलियुग के अंत का इशारा है संभल में मिली खौफनाक बावड़ी? सुरंग से निकली ऐसी प्राचीन चीज, जलने लगीं देखने वालों की आखें
इन 3 देशों के पास है ‘चांद की मिट्टी’, 10 ग्राम भी मिल गया तो आराम से खाएंगी 7 पुश्तें, अभी तक क्यों सो रहा था भारत?
प्रेमिका को इंप्रेस करने के चक्कर में शेर के पिंजरे में घुसा प्रेमी, फिर जो हुआ…टुकड़ों में लौटा प्यार, दिल में अरमान लिए मर गया शख्स
एक्सीडेंट के बाद ट्रक में फंस गया ड्राइवर, अधमरे इंसान के साथ लोगों ने किया ये घिनौना काम, Video में देखें कैसे मरती है इंसानियत?
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ डरावने भी होते हैं। जिन्हें देखने के बाद लोग डर जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों का गला सूख गया और वे सोचने पर मजबूर हो गए। दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो एक श्मशान घाट का है, जहां एक युवक की हरकत देखकर लोगों की हालत खराब हो गई।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक श्मशान घाट में जलती चिता पर खाना बना रहा है। चिता जलकर राख हो गई है, जिस पर युवक तवा रखकर रोटियां सेंकता हुआ नजर आ रहा है। खाने के बर्तन भी पास में रखे हुए हैं। इससे यह समझ में आ रहा है कि युवक रोटियां सेंकने के साथ-साथ अपना सारा खाना भी उसी जली हुई चिता पर पकाता है। इतना ही नहीं, अपना खाना पकाने के साथ-साथ युवक उसी घाट पर एक टेंट में भी रह रहा है।
इस भयावह वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Nishantt023 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं। वहीं, कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वहीं, एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इसे कहते हैं दूसरों की चिता पर रोटियां पकाना। दूसरे ने लिखा- तुमने पूरी जिंदगी अहंकार में जी ली।
आखिर में तुम्हारी चिता पर रोटियां पक रही हैं। यही हाल हम सबका है, तुम्हारा और मेरा। जो मिट्टी में मिल जाते हैं, तुम्हारा तो और भी बुरा हाल है, तुम्हारा मांस जमीन का हर कीड़ा खा जाता है। तीसरे ने लिखा- मुझे लगता है शायद वो कोई तांत्रिक अनुष्ठान कर रहा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.