होम / ट्रेंडिंग न्यूज / रेलवे ट्रैक पर पत्थर, सिलेंडर और जिंदा मुर्गा रखकर यूट्यूबर ने बनाया वीडियो, अब पड़ गए लेने के देने

रेलवे ट्रैक पर पत्थर, सिलेंडर और जिंदा मुर्गा रखकर यूट्यूबर ने बनाया वीडियो, अब पड़ गए लेने के देने

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : August 2, 2024, 3:55 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

रेलवे ट्रैक पर पत्थर, सिलेंडर और जिंदा मुर्गा रखकर यूट्यूबर ने बनाया वीडियो, अब पड़ गए लेने के देने

India News (इंडिया न्यूज़), Prayagraj News: देश में पिछले कुछ महीनों से रेल हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है।पिछले साल उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। रेल हादसे के बाद सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो लोगों ने शेयर किए जिसमें रेलवे के पटरियों से छेड़छाड़ का दावा किया गया था। वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश के यूट्यबर के ऐसा कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह कथित तौर पर रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। जब मामला यूपी पुलिस के संज्ञान में आया तो उन्होंने लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।

रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था युवा

बता दें कि प्रयागराज में युवक ने रेलवे ट्रैक पर तमाम चीजों के साथ रील बनाई और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। यह रील जैसे ही वायरल हुई पुलिस ने उसे खोजना शुरू कर दिया और गिरफ्तार भी कर लिया। सोशल मीडिया इस यूट्यूबर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि वह अपने वीडियो पर व्यूज लाने के लिए कुछ भी कर रहा है। कभी कभी रेलवे ट्रैक पर साइकिल रख दे रहा है तो कभी रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखता नजर आ रहा है। साइकिल पत्थर ही नहीं बल्कि वीडियो में युवक ट्रैक पर सिलेंडर और जिंदा मुर्गी तक रखता हुआ मजर आया। यूट्यूबर को इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि इनसब चिजों के रेलवे ट्रैक पर रखने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

 

‘तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड हैं…,’ये कह युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर चाकू से किया हमला

युवक के खिलाफ दर्ज हुई FIR

यूट्यूबर की इन सब हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो कई यूजर यूपी पुलिस को टैग करके यूट्यूबर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाया। RPF ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज की है और उसके चैनल के सभी वीडियो की जांच भी कर रही है। इसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है।

खतरनाक दिखने वाले The Great Khali की क्यूट फैमिली, सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

Tags:

India newsPrayagraj Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT