होम / ट्रेंडिंग न्यूज / दिल्ली का ये मासूम लड़का निकला हैवान, रशियन लड़की को घर बुलाकर किया घिनौना काम, परिवार वालों को भी हो जाएगी घिन

दिल्ली का ये मासूम लड़का निकला हैवान, रशियन लड़की को घर बुलाकर किया घिनौना काम, परिवार वालों को भी हो जाएगी घिन

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : November 13, 2024, 4:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिल्ली का ये मासूम लड़का निकला हैवान, रशियन लड़की को घर बुलाकर किया घिनौना काम, परिवार वालों को भी हो जाएगी घिन

Russian Girl News(रूस की युवती को दिल्ली के युवक ने काम के बहाने बुलाया भारत)

India News (इंडिया न्यूज), Russian Girl News: रूस से भारत आई रूसी युवती यूलिया पिछले 18 दिनों से फंसी हुई थी और वह अपने होटल से सीधे एसपी ऑफिस पहुंची और रोते हुए अपनी दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाई। उसने बताया कि उसे दिल्ली के भारतीय एजेंट दीपू कुमार ने नौकरी देने के लिए बुलाया था और उसका पासपोर्ट छीनकर ग्वालियर के एक होटल और बार में भेज दिया। यहां उससे गलत मांग की जा रही थी। यूलिया ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और अपनी आपबीती बताई। इस मामले में सीएसपी थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर हिना खान ने बताया कि यूलिया की बात समझने के लिए भाषा विशेषज्ञ को बुलाया गया और यूलिया को भरोसा दिलाया गया कि उसकी पूरी मदद की जाएगी। 

सीएसपी ने दी ये जानकारी

इस मामले में सीएसपी थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर हिना खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यूलिया 18 दिनों से ग्वालियर में फंसी हुई थी, जब उसे कॉन्ट्रैक्ट पर बुलाने वाले ने उसका पासपोर्ट वापस करने से इनकार कर दिया। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो तत्काल कार्रवाई करते हुए बार संचालक को जेल में डाल दिया गया और विदेशी युवती का पासपोर्ट वापस कर दिया गया और दूतावास को भी सूचना दे दी गई। इधर, सूत्रों ने बताया कि यूलिया पर बार और क्लब में अश्लील डांस करने का दबाव बनाया जा रहा था। उसे धमकाया गया कि उसका पासपोर्ट वापस नहीं किया जाएगा।

‘धरती के भगवान’ से हुई बड़ी गलती, मरीज का बेटा बना राक्षस, चाकुओं से गोद डाला शरीर

दिल्ली के युवक ने काम के बहाने बुलाया था भारत

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, क्रीमिया (रूस) की युवती यूलिया 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली आई थी। यूलिया को दिल्ली के एक युवक दीपू ने बार में डांस करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बुलाया था और उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित बार में डांस करने के लिए भेजा था और उसका पासपोर्ट सिक्योरिटी के तौर पर अपने पास रख लिया था। जब यूलिया ग्वालियर पहुंची तो उस पर बार में अश्लील डांस करने का दबाव बनाया गया लेकिन यूलिया ने डांस करने से मना कर दिया। उसने रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा लेकिन बार संचालक और एजेंट दीपू ने उसका पासपोर्ट वापस करने से मना कर दिया।

पाकिस्तान में हुआ दर्दनाक हादसा, शादी समारोह से आ रही बस नदी में गिरी, दूल्हा-दुल्हन समेत 26 की हुई मौत

एसपी ने वापस दिलवाया पासपोर्ट

सीएसपी थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर हिना खान ने बताया कि ग्वालियर और दिल्ली के बीच भटकने के बाद यूलिया ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंची और एसपी धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बार संचालक को थाना विश्वविद्यालय में बैठाया और दिल्ली में बैठे दीपू के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर लाकर यूलिया को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन उसका पासपोर्ट दिल्ली से लाकर उसे दे दिया गया है।

पाकिस्तान की इस मशहूर लड़की का MMS हुआ लीक, वीडियो वायरल होने के बाद उठाया बड़ा कदम, इंटरनेट पर मचा तहलका

 

Tags:

Gwalior CrimeGwalior NewsIndia newsindianewslatest in india newsmadhya pradesh latest newsMadhya Pradesh Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT