संबंधित खबरें
बाइक को 1KM तक घसीटती रही बेरहम कार, निकलती रही चिंगारी लेकिन ड्राइवर नहीं रुका, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
जब जलती चिता से चीख उठा मुर्दा…2 घंटे तक डीप फ्रीजर में जमता रहा जिंदा इंसान, ऐसे हुआ पर्दा फाश?
एक ऐसा अनोखा शहर जहां आज तक नहीं बजा 12! कितनी भी कर लेंगे कोशिश सही जवाब नहीं जान पाएंगे आप
'हिन्दी में बोलो, बांग्लादेश में नहीं हो', कोलकाता मेट्रो में दो महिलाओं में मार-पीट का वीडियो हुआ वायरल, एक दूसरे की जमकर की कुटाई!
'नहा-धोकर बन जा राजा!' महिला ने कोबरा को बच्चे की तरह यूं नहलाया, बारी का इंतजार करते रहे 2 सांप, वीडियो देख कांप जाएंगे आप
शादी के बाद बीवी को घुमाने कतर ले गया, फिर कर ली शेख के साथ ये डील, भारत लौटकर पत्नी ने सुनाई हैवानियत की दास्तां
India News (इंडिया न्यूज़), Zeenat On Israel-Hamas war, दिल्ली: 70 के दशक की बेहतरीन अदाकारा जीनत अमान अपनी अदाओं की वजह से लोगों के दिलों पर राज किया करती थी। वहीं कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है। जिसमें वह अपनी शानदार तस्वीर डाल फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस कई सारी बातें और सिलसिला को लोगों के साथ शेयर भी करती है। वही हाल ही में एक्ट्रेस ने हमास के हमले के बीच इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही वॉर को लेकर रिएक्ट किया है।
जीनत अमान उन अभिनेत्रियों में से एक है, जिन्होंने धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, देवानंद और राज कपूर की प्रशंसा करते हुए फिल्म निर्माता के बारे में खुलकर बात की है। जीनत अमान सोशल मीडिया पर पूरी ईमानदारी के साथ अपने बयान रखती हैं। वैसे तो उन्हें हमेशा अपने समय से आगे की महिला माना जाता था और वही असर आज भी दिखता है। बता दे की एक्ट्रेस ने हाल में ही एक पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने इसराइल और फिलिस्तीन के बीच की लड़ाई पर रिएक्ट किया है।
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैंने हमेशा से पॉलिटिक्स और रिलीजन के बारे में बात करने से परहेज किया है। मैं इस बात से इत्तेफाक रखती हूं कि ऐसी बातों पर ओपिनियन देने से लोगों के इमोशन्स को ठेस पहुंच सकती है। इसी के साथ मैं इन मामलों पर राय देने से इसलिए भी घबराती हूं क्योंकि इसपर मेरी इतनी कमांड नहीं है’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “पिछले कुछ दिनों में फिलिस्तीन और इजराइल से सामने आ रहे दर्दनाक तस्वीरों ने मुझे यह नोट लिखने के लिए मजबूर किया है। मैं ऐसे समय में चुप नहीं रह सकती। मैं उस इंटरनेशनल कॉम्युनिटी के सपोर्ट में हूं जो इस मौके पर जंग को रोकने के पक्ष में नजर आ रहे हैं और पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाने की मंशा रखते हैं। इस जंग में जिस तरह से मासूम बच्चों की जान जा रही है वो बहुत निंदनीय है”
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.