Donald Trump on Ilhan Omar: अमेरिका में इमिग्रेशन पॉलिसी पर चल रही कार्रवाई के बीच प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कांग्रेसवुमन इल्हान उमर पर कई धार्मिक और पर्सनल हमले किए. यह बयान व्हाइट हाउस शूटिंग के सस्पेक्ट की पहचान अफगानिस्तान के एक आदमी के तौर पर होने के बाद आया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ और कांग्रेसवुमन इल्हान उमर पर निशाना साधते हुए कहा कि गवर्नर डर, नाकाबिलियत या दोनों की वजह से काम नहीं करती है. उन्होंने कहा कि वह हिजाब पहनती हैं और उनके भाई से शादीशुदा है. उन्होंने इल्हान उमर को “देश की सबसे खराब कांग्रेसवुमन” भी कहा.
उन्होंने उमर के बैकग्राउंड के बारे में भी कई आरोप लगाए कहा कि वह लगातार हमारे देश इसके संविधान और उनके साथ होने वाले बर्ताव के बारे में शिकायत करती रहती हैं जबकि उनका होमटाउन एक पिछड़ा और क्राइम से भरा इलाका है. ट्रंप ने आगे घोषणा की कि वह सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से इमिग्रेशन पर “परमानेंट बैन” लगाएंगे.
भाई के दावे का कोई सबूत नहीं है
इल्हान उमर के बारे में कई सालों से यह दावा किया जाता रहा है कि उसने कथित तौर पर अपने भाई से शादी की और इमिग्रेशन फ्रॉड करने में उसकी मदद की. यह दावा सबसे पहले 2016 में एक सोमाली-अमेरिकन इंटरनेट फोरम पर सामने आया था और बाद में कुछ कंजर्वेटिव ग्रुप्स और मीडिया ने इसे बढ़ावा दिया. हालांकि कई जांच और फैक्ट-चेकिंग रिपोर्ट्स में इस आरोप को साबित करने के लिए कोई वेरिफाइड सबूत नहीं मिला है.
इलहान की पहले दो बार शादी हो चुकी है. हालांकि दोनों पतियों के साथ उसके रिश्ते फेल हो गए. 2009 में उसने इल्मी से शादी की, जो कथित तौर पर उसका भाई था, लेकिन उमर ने इससे इनकार कर दिया. यह रिश्ता 2017 तक चला. 2020 में उसने टिमोथी माइनेट से शादी की.