हम बात कर रहे हैं, बिजनेस की दुनिया के महारथी आनंद महिंद्रा की. उन्होंने एक पोस्ट किया है, जिसमें वो भावुक नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है. इसमें वो अपनी पुरानी यादों को साझा कर रहे हैं, जिसमें ऑटोमोबाइल के दो युगों को एक-साथ दर्शाया गया है. आखिर किस बात ने आनंद महिंद्रा को रुला दिया.
क्या है आनंद महिंद्रा का पोस्ट?
आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इसमें ऑटोमोबाइल जगत के दो बिल्कुल अलग-अलग युगों को एक साथ दिखाया गया है. एक क्लासिक प्रीमियर पद्मिनी कार है, जो महिंद्रा के नए इलेक्ट्रिक मॉडल के बगल में खड़ी है. इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने अपनी पुरानी यादों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि जिस पहली गाड़ी में उन्हें सफर करना याद है, वह आसमानी नीले रंग की प्रीमियर पद्मिनी थी, जिसे 1960 के दशक में आमतौर पर फिएट कहा जाता था, और जिसे उनकी मां चलाती थीं. उन्होंने आगे बताया कि इससे भी ज्यादा यादगार बात यह थी कि इस कार को बुक करने के लगभग पांच साल बाद यह घर पर डिलीवर हुई थी. उनकी मां ने प्यार से कार का नाम ‘ब्लू बेल’ रखा था, और महिंद्रा कहते हैं कि इसी आदत ने वाहनों का नाम रखने की उनकी अपनी परंपरा को प्रभावित किया, जिससे पद्मिनी उनके लिए हमेशा खास बनी रहेगी. बताते चलें कि वो अपनी मां के बारे में याद कर भावुक होते नजर आ रहे हैं.
🙂
And the first car I ever remember riding in was a sky blue Premier Padmini, or a Fiat, as it was called in the 60’s, which my mother owned and used to drive.
She received it five years after booking it, because that’s how long the waiting list for a car was in those days!… https://t.co/np0o8sqCLG
— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2026
आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति
आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति 17,000 करोड़ रुपये है. उनके बिजनेस की बात करें, तो ऑटोमोटिव, आईटी, रियल एस्टेट, रक्षा और आतिथ्य जैसे विविध क्षेत्रों में यह फैला हुआ है. महिंद्रा समूह के अंतर्गत 137 कंपनियां आती हैं. उनके पास आलीशान घर बनाने या खरीदने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है. फिर भी, आनंद महिंद्रा उसी घर में रहना पसंद करते हैं जहां कभी उनके दादा, जगदीश चंद्र महिंद्रा, जो महिंद्रा एंड महिंद्रा के सह-संस्थापक थे, रहते थे.