Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह बॉलीवुड के एक जाने-माने प्लेबैक सिंगर थे. उन्होंने आज देर शाम प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने करियर पर विराम लगा दिया है. हालांकि वे गाने बनाते रहेंगे लेकिन अब गाएंगे नहीं. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वे आगे छोटे कलाकार के रूप में आगे सीखना चाहते हैं और अपने कुछ अधूरे पड़े कामों को पूरा करना चाहते हैं. क्या आप जानते हैं कि अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत कहां से की थी और उन्हें अपने काम के लिए पहचान कब मिली? आइए जानते हैं…
जियागंज से निकलकर बने बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर
अरिजीत सिंह पश्चिम बंगाल के जियागंज (मुर्शिदाबाद) से निकलकर बॉलीवुड तक आए और सबसे महंगे और मशहूर गायक बन गए. उन्होंने साल 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से अपने करियर की शुरुआत की. वो इस शो को जीत नहीं सके थे और छठे नंबर पर शो से बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्होंने संगीत निर्देशकों जैसे प्रीतम और विशाल-शेखर के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम किया.
‘फिर मोहब्बत’ से मिला नाम
अरिजीत को फिल्म मर्डर 2 के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से नाम मिला. इस गाने को अरिजीत सिंह, मोहम्मद इरफान और सैम भट्ट ने मिलकर गाया था. इसके गीतकार सईद कादरी थे. ये गाना साल 2009 में रिकॉर्ड किया गया था और फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी.
‘तुम ही हो से मिली शोहरत’
हालांकि अरिजीत सिंह को जिस गाने से फेम मिला, वो गाना फिल्म ‘आशिकी 2’ का ‘तुम ही हो’ था. इस गाने ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. गाने को इस कदर पसंद किया गया कि वो बच्चे-बच्चे की जुबान पर था.
पद्म श्री के साथ ही बनाए ये रिकॉर्ड
सिंगिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें साल 2025 में पद्म श्री और दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा अरिजीत सिंह की प्लेबैक सिंगर और सिंपल लाइफ के कारण उनकी फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ी कि साल 2019 से 2025 यानी 7 सालों में वे स्पॉटिफाई पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम करने वाले भारतीय सिंगर रहे हैं. इतना ही नहीं जनवरी 2026 तक वो स्पॉटिफाई पर वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकार बन गए.