BMC Election 2026 Result Exit Poll: बृह्ममुंबई (BMC) समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार (15 जनवरी, 2026) सुबह 7:30 बजे से 5:30 बजे तक मतदान हुआ. शुरुआत से ही मतदान की रफ्तार धीमी रही. बताया जा रहा है कि BMC चुनाव 2026 में मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत के आसपास ही रहा है. यह अलग बात है कि भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने अभी तक मतदान प्रतिशत का फाइनल डाटा रिलीज नहीं किया है. इस बीच एग्जिट पोल में मुंबई में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगियों को BMC में स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है. एग्जिट पोल के नतीजे सटीक निकले तो 27 साल के बाद BMC से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट बाहर होगी. एक तरह से यह राज ठाकरे के लिए भी झटका होगा, क्योंकि उन्होंने अपने सारे मतभेद भुलाकर इस चुनाव में साथ मिलकर भाग्य आजमाया है.
क्या कहता है कि एग्जिट पोल?
गौरतलब है कि BMC के लिए मतदान समाप्त होने के बाद अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल किया. इन एग्जिट पोल्स में मुंबई में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली महायुति को BMC में स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है. यदि एग्जिट पोल के नतीजे सच हुए तो 27 साल बाद बीएमसी से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट बाहर होगी. एग्जिट पोल में BJP+ 138 सीटें मिल सकती है. BMC में सत्ता हासिल करने के लिए 227 वार्डों वाले देश के सबसे बड़े निकाय में में बहुमत के लिए 114 वार्डों में जीत चाहिए.
एक्सिस माय इंडिया
भाजपा+ : 131-151 सीटें
शिवसेना यूबीटी+ : 58-68 सीटें
कांग्रेस+ : 12-16 सीटें
अन्य: 6-12 सीटें
डीवी रिसर्च
भाजपा+: 107 से 122 सीटें
ठाकरे बंधु: 68 से 83 सीटें
कांग्रेस : 18 से 25 सीटें
वंचित बहुजन अघाड़ी : 18 से 25 सीटें
एनसीपी (अजित पवार): 2 से 4 सीटें
अन्य : 8 से 15 सीटें
जेवीसी
भाजपा+: 138 सीटें
ठाकरे बंधु: 59 सीटें
कांग्रेस : 23 सीटें
अन्य : 7 सीटें
लोकशाही/ रुद्र
भाजपा+: 115-130 सीटें
ठाकरे बंधु: 67-82
कांग्रेस :
अन्य : 10-15 सीटें
जनमत
भाजपा+: 138 सीटें
ठाकरे बंधु: 62 सीटें
कांग्रेस : 20 सीटें
अन्य : 7
जेडीएस
भाजपा+: 127 से 155 सीटें
ठाकरे बंधु: 44 से 64 सीटें
कांग्रेस : 16 से 25 सीटें
अजित पवार : 1-4
पोल मित्रा
भाजपा+: 165 से 175 सीटें
ठाकरे बंधु: 45 से 55 सीटें
कांग्रेस : 9 से 14 सीटें
अन्य: 7 से 12