<
Categories: Uncategorized

OPPO Find X9 or Vivo X300 Pro में से कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा किफायती, किसकी कैमरा क्वालिटी ज्यादा बेहतर

अगर आप दोनों ही स्मार्टफोन्स को लेने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको दोनों के बीच के अंतर, कैमरा क्वालिटी और बैटरी के बारे में समझाएंगे. ताकि, आप यह समझ सकें कि आपके लिए वास्तव में कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा किफायती रहने वाला है.

Find X9 or X300 Pro: ओप्पो और वीवो दोनों हमेशा से ही एक दूसरे के कड़े कॉम्पिटीटर्स रहे हैं. दोनों ही कंपनियों के स्मार्टफोन जब लॉन्च होते हैं तो एक कड़ी टक्कर के साथ होते हैं. ऐसे ही OPPO Find X9 or Vivo X300 Pro भी काफी चर्चा में है. दोनों ही स्मार्टफोन एक अच्छी कैमरा क्वालिटी, बैटरी और पर्फॉमेंस के साथ आते हैं. OPPO Find X9 एक तरह का कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जो 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है.

अगर आप दोनों ही स्मार्टफोन्स को लेने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको दोनों के बीच के अंतर, कैमरा क्वालिटी और बैटरी के बारे में समझाएंगे. ताकि, आप यह समझ सकें कि आपके लिए वास्तव में कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा किफायती रहने वाला है. 

OPPO Find X9 or Vivo X300 Pro फीचर्स

फीचर्स के मामले में भी यह दोनों स्मार्टफोन आपस में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. ओप्पो फाइंड X9 में आपको 6.59 इंच की स्क्रीन के साथ-साथ मीडिया टेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट के साथ देखने को मिलता है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन न 7025 mah की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसमें 80 वॉट का चार्जिग सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही इसमें 120x AI टेलिस्कोपिक जूम भी मिलता है. वहीं, वीवो X300 प्रो में 6.78 इंच की 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले और 6510 mAh की बैटरी देखने को मिलती है. इसके साथ ही 90 वॉट की चार्जिंग भी देखने को मिलती है. 

कैमरा क्वालिटी में कौन सा स्मार्टफोन आगे?

कैमरे के मामले में वैसे तो दोनों ही स्मार्टफोन बेहतर हैं. ओप्पो Find X9 में आपको 50 मेगापिक्सल के 3 कैमरे मिलते हैं. इसके साथ ही आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है. वहीं, वीवो X300 Pro में आपको 50-50 मेगापिक्सल के कैमरे मिलते हैं. इसके साथ ही साथ कैमरे में 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस भी देखने को मिलते हैं. 

किस कीमत में आते हैं ये स्मार्टफोन

OPPO Find X9 आपको 74,999 की कीमत पर देखने को मिलता है. हालांकि, इसके वैरिएंट्स और स्टोरेज पर भी कई बार कीमत निर्भर करती है. वहीं, Vivo X300 प्रो की कीमत 1,09,999 रुपये है, जोकि देखा जाए तो ओप्पो की फाइंड सीरीज से ज्यादा महंगा है.  

Kunal Mishra

कुनाल इंडिया न्यूज में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रहे हैं. इनकी ऑटो और टेक पर काफी अच्छी पकड़ है. कुनाल पत्रकारिता में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से सक्रिय हैं. इन्हें टेक-ऑटो की खबरों पर महारत हासिल है. ये वायरल खबरों के साथ बिजनेस सेक्शन पर भी काम करते हैं.

Share
Published by
Kunal Mishra

Recent Posts

IND vs NZ: ईशान किशन की तूफानी सेंचुरी ने बढ़ाई संजू सैमसन की टेंशन, टीम में जगह बनाना मुश्किल?

ईशान किशन की तूफानी 103 रन की सेंचुरी और सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी से भारत…

Last Updated: January 31, 2026 21:08:10 IST

10 छक्के 6 चौके…ईशान किशन ने सिर्फ 42 गेंदों में ठोक डाला शतक, जमकर हुई कीवी गेंदबाजों की धुनाई

Ishan Kishan Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में ईशान किशन ने 42 गेंदों…

Last Updated: January 31, 2026 21:01:33 IST

Haier 4 Door Refrigerator: भारत में लॉन्च हुआ 4 दरवाजे वाला रेफ्रिजरेटर, जानें कितनी है कीमत?

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाने वाली कंपनी हायर (Haier) ने अपना नया रेफ्रिजरेटर लॉन्च कर दिया है.…

Last Updated: January 31, 2026 19:56:35 IST

बिना मेहनत के कैसे दिखें आकर्षक? इन स्टाइल को अपनाकर लोगों का अपनी तरफ ऐसे खींचे ध्यान

अगर आप भी बिना मेहनत (Without Hardwork) के आकर्षक दिखना चाहते हैं तो यह खबर…

Last Updated: January 31, 2026 19:46:33 IST