नव वर्ष 2026 अपने साथ उत्सव का माहौल लेकर आया है और जनवरी का तो पूरा महीना ही त्योहार वाला रहता है. साल के ज़्यादातर फसल उत्सव इसी महीने मनाये जाते हैं. पोंगल, मकर संक्रांति, लोहड़ी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार जनवरी में ही होंगे.
रविवार और दूसरे/चौथे शनिवार को नियमित साप्ताहिक बैंक अवकाश के अलावा, कई राज्यों में बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के अधिनियम के तहत अधिसूचित अवकाश सूची के अनुसार, मुख्य रूप से 14 जनवरी से 16 जनवरी के बीच पड़ने वाले विशेष अवसरों पर भी बंद रहेंगे, हालांकि बैंक उन्हीं राज्यों में बंद रहेंगे जहां ये त्योहार प्रमुखता से मनाये जाते हैं.
लोहड़ी पर कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद?
लोहड़ी, 13 जनवरी को मनाई जाएगी. यह त्योहार मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में मनाया जाता है, इसलिए इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक उस दिन बंद रहेंगे. लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है. लोहड़ी पौष के अंतिम दिन, सूर्यास्त के बाद (माघ संक्रांति से पहली रात) यह पर्व मनाया जाता है. यह प्रायः 12 या 13 जनवरी को पड़ता है. यह मुख्यतः पंजाब का पर्व है.
ग्राहक डिजिटल बैंकिंग का कर सकते हैं उपयोग
लोहड़ी या किसी भी अवसर पर जब बैंक बंद रहते हैं, डिजिटल बैंकिंग तब भी चालू रहती है. बैंक की छुट्टियों के दौरान बुनियादी वित्तीय लेनदेन के लिए यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और नेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
चेक जमा करना, खाता सेवाएं, ऋण संबंधी दस्तावेजीकरण या नकदी निकासी जैसे कार्य जिनके लिए बैंक शाखा में जाना आवश्यक होता है, उन्हें आदर्श रूप से निर्धारित बैंक अवकाशों से पहले पूरा कर लेना चाहिए.