Uttar Pradesh Doctor Viral Video: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. डॉक्टर साहब अपनी मंगेतर के साथ ड्यूटी के लिए आवंटित रेस्ट रूम में डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम में रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर सफेद बनियान और काले लोवर में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनकी पहचान अफकार सिद्दीकी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ सगाई की खुशी में डांस कर रहे थे. बैकग्राउंड में बॉलीवुड का गाना चल रहा है, जिस पर दोनों खुशी से ठुमके लगा रहे हैं. डॉक्टर पिछले दो साल से कांधला CHC में तैनात थे.
डॉक्टर को नोटिस जारी
वीडियो वायरल होने के बाद CHC अधीक्षक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी कर दिया. अधीक्षक ने इस घटना को अनुशासनहीनता बताते हुए डॉक्टर से तुरंत ड्यूटी रूम खाली भी करवाया. अस्पताल प्रशासन ने साफ किया कि ड्यूटी रूम मरीजों की सेवा, रेस्ट और आपातकालीन तैयारियों के लिए होता है, न कि निजी कार्यक्रमों के लिए.
अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी दिखी. लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में पहले ही डॉक्टरों की उपलब्धता और सेवाओं पर सवाल उठते रहते हैं. ऐसे में ड्यूटी रूम में डांस पार्टी होना बेहद हैरान करने वाली बात है. स्वास्थ्य विभाग इस घटना की जांच कर रहा है. शुरुआती तौर पर डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है और आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है. CHC अधीक्षक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल परिसर में ऐसी गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यूपी –
शामली जिले के एक सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम में डॉक्टर का डांस, CMO ने नोटिस देकर जवाब मांगा !!कहा जा रहा है कि डॉक्टर अफकार सिद्दीकी सगाई की खुशी में डांस कर रहे हैं और साथ में डांस करने वाली उनकी मंगेतर है। pic.twitter.com/q7FWRs7xdV
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 21, 2025