Virat Kohli Instagram Records: भारत क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया था. इससे सोशल मीडिया पर विराट फैंस में खलबली मची हुई थी. हालांकि कुछ ही घंटों बाद कोहली का इंस्टा अकाउंट दोबारा एक्टिव हो गया. यह देखकर विराट कोहली के फैंस ने राहत की सांस ली. विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट की लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे में उनका इंस्टा अकाउंट गायब होने फैंस काफी परेशान हो गए थे. सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह-तरह की अटकलें लगानी भी शुरू कर दी थीं. फैंस ने विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में सवाल पूछने लगे थे. इसके अलावा बहुत से फैंस ने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल हैंडल पर सवाल पूछना शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ घंटों बाद फैंस ने देखा कि विराट कोहली का इंस्टा अकाउंट फिर से एक्टिव हो गया है. विराट कोहली सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली हस्तियों में से एक हैं. ऐसे में आइए जानते हैं विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सबसे बड़े रिकॉर्ड…
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले भारतीय
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 270 मिलियन (27 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह इस प्लेटफॉर्म पर 250 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय बने थे. सिर्फ भारत में नहीं, विराट कोहली पूरे एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं.
दुनिया के टॉप-3 एथलीट में कोहली
अगर दुनिया के सभी एथलीटों की बात करें, तो विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले तीसरे एथलीट हैं. उनसे आगे सिर्फ फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कोहली से ज्यादा हैं. कोहली ने लेब्रोन जेम्स और नेमार जैसे एथलीट को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.
भारत में सबसे ज्यादा लाइक किया गया इंस्टा पोस्ट
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत ते बाद सेलिब्रेशन वाली फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस पोस्ट पर 20 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हैं, जो भारत में सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाले इंस्टा पोस्ट है.
मैदान पर कब वापसी करेंगे विराट कोहली?
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की जबरदस्त फॉलोइंग है. वह इंस्टाग्राम पर अलग-अलग प्रोफेशन के भारतीयों में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वह एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स भी हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ट्रेनिंग, अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों के साथ फोटोज शेयर करते हैं. साथ ही ब्रांड कोलैबरेशन के वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं.
बता दें विराट कोहली अब कुछ महीनों बाद मैदान पर खेलते दिखाई देंगे. वैसे तो वह मार्च में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से IPL खेलते दिखाई देंगे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली की वापसी के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा. विराट कोहली जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे, जब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी.