Who is Anaya Bangar : OTT प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन इंडस्ट्री में एक नई क्रांति ला दी है. आए दिन तरह-तरह के शोज आते हैं, जिसमें से कुछ चल जाते हैं और कुछ बंद हो जाते हैं. हाल ही में, 6 सितंबर 2025 को अमेजन MX प्लेयर पर एक शो लॉन्च हुआ है, जिसका नाम है राइज एंड फॉल. ये एक रियलिटी शो है, जिसमें टीवी स्टार्स, इनफ्लुएंसर, कॉमेडियन और कई टैलेंटेड एक्टर-एक्ट्रेस ने हिस्सा लिया है.लेकिन इस शो की एक कंटेस्टेंट, अनाया बांगर ने खास पहचान बनाई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी, अनाया का सफर और उनके जीवन से जुड़ी बातें लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनीं हैं.
Who is Anaya Bangar : कौन हैं अनाया बांगर?
राइज एंड फॉल शो के प्रीमियर के बाद से ही अनाया बांगर को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस तो प्रभावित करती ही है, लेकिन उनके जीवन का व्यक्तिगत सफर भी लोगों को काफी प्रेरित कर रहा है. अनाया संजय बांगर की बेटी हैं, लेकिन उनका जीवन यात्रा किसी और से बेहद अलग है. अनाया का नाम और पहचान अब केवल एक क्रिकेटर की बेटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक आत्मविश्वासी महिला के रूप में भी उभरा है.
आर्यन से अनाया तक
अनाया का सफर बेहद खास है, क्योंकि वो एक ट्रांसजेंडर महिला हैं. पहले उनका नाम आर्यन बांगर था. उन्होंने अपनी पहचान को लेकर जो निर्णय लिया, वो न केवल उनके लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ा कदम था. जेंडर परिवर्तन का फैसला अनाया ने बड़ी हिम्मत से लिया और अब वो अपने नए जीवन में पूरी तरह से खुश हैं. राइज एंड फॉल शो में अपनी उपस्थिति से अनाया ने ये साबित कर दिया कि वो खुद को अपनी शर्तों पर जीती हैं.
अनाया के जीवन में कई चुनौतियां आईं, खासकर सोशल मीडिया पर. शो में उन्होंने खुद बताया कि जेंडर चेंज करने के बाद उन्हें नफरत भरे मैसेजेस मिले हैं, लेकिन इंस्टाग्राम के जरिए उन्हें बहुत प्यार और सपोर्ट भी मिला है. इसने ये साफ कर दिया कि समाज में जेंडर के प्रति दृष्टिकोण धीरे-धीरे बदल रहा है.
अनाया की कहानी
अनाया ने शो में अपने रिश्तों को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने अपना जेंडर चेंज किया है, तब से उन्हें 30 से 40 शादी के प्रस्ताव मिल चुके हैं. लोग अब उनके लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं और कुछ लोग उनसे शादी करने की इच्छा भी रखते हैं. अनाया की ये खुली बातचीत समाज में रिश्तों और जेंडर के बारे में कुछ बड़े सवाल उठाती है. वो लोगों को ये दिखा रही हैं कि सच्चाई से जीने का कोई भी विकल्प सबसे बेहतरीन होता है.