India News, (इंडिया न्यूज), Electricity Bill: बिजली बिल, ये सुनते ही हम अपनी जेब टटोलने लगते है। पंखा, फ्रिज, टीवी इंडक्शन सब कम इस्तेमाल करने के बाद भी भारी भरकम बिजली का बिल हर महीने हमें रुलाता है। मौसम चाहे कोई भी हो मशीन का इस्तेमाल तो होता ही है। तपती गर्मी में फ्रिज, AC, आदी का यूज बढ़ जाता है। अभी ठंड का मौसम चल रहा है ऐसे में लोग हीटर, गीजर आदी का ठंड से बचने के लिए यूज करते हैं। इन सबके बाद जाहिर सी बात हैं बिजली बिल हाई आएगा। लेकिन क्या आपको पता है एक टेक्निक से बिजली बिल ज्यादा आने से बचा जा सकता है। साथ ही बिजली बचा भी पाएंगे। चलिए जानते हैं उसके बारे में।
अगर आप नॉर्मल बल्ब का इस्तेमाल करते हैं तो बंद कर दें उसकी जगह लो एनर्जी वाले बल्ब को यूज कर देखें। इससे बिजली बिल कम उठता है। साथ ही रोशनी भी अच्छी होगी। सीएफएल या LED लाइट के इस्तेमाल से लगभग 70% बिजली को बचाया जा सकता है।
अगर आपके घर के फ्रिज में बर्फ ज्यादा मात्रा में जमती है जल्द से जल्द तो फ्रीजर को डिफ्रास्ट करें। साथ ही गर्म खाने को थोड़ा ठंडा करने के बाद ही फ्रीज में रखें। इनसे बर्फ से फ्रिज का कूलिंग पॉवर कम होता है और बिजली की खपत ज्यादा।
एसी अगर आप चला रहे हैं तो रूम का दरवाजा बंद कर दें। घर की सारी खिड़की, दरवाजा, रोशनदान आदि अच्छी तरह से बंद हों इस बात का ध्यान रखें। एसी की जगह सीलिंग फैन या टेबल फैन का अधिक से अधिक यूज करें।
जब कंप्यूटर पर काम हो जाए तो उसे बंद कर दें। अगर कंप्यूटर पर काम करते हुए बीच में ब्रेक ले रहे हैं तो मॉनिटर को ऑफ कर दें। ज्यादा देर तक कंप्यूटर को स्लीप मोड पर ना रखें बल्कि इसे शट-डाउन कर दें।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: बैंकिग सिस्टम की सुविधा का दुरुपयोग कर, लोगों के साथ…
Manish Pandey, Ashrita Shetty: पिछले कुछ सालों से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के…
Delhi News: गणतंत्र दिवस समारोह और दिल्ली विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से…
India News (इंडिया न्यूज़)Lucknow News: प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal news : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने हिमाचल प्रदेश के…
प्रियंका गांधी वाड्रा पर बीजेपी नेता बिधूड़ी की तरफ से दिए गए आपत्तिजनक बयान से…