India News, (इंडिया न्यूज), Electricity Bill: बिजली बिल, ये सुनते ही हम अपनी जेब टटोलने लगते है। पंखा, फ्रिज, टीवी इंडक्शन सब कम इस्तेमाल करने के बाद भी भारी भरकम बिजली का बिल हर महीने हमें रुलाता है। मौसम चाहे कोई भी हो मशीन का इस्तेमाल तो होता ही है। तपती गर्मी में फ्रिज, AC, आदी का यूज बढ़ जाता है। अभी ठंड का मौसम चल रहा है ऐसे में लोग हीटर, गीजर आदी का ठंड से बचने के लिए यूज करते हैं। इन सबके बाद जाहिर सी बात हैं बिजली बिल हाई आएगा। लेकिन क्या आपको पता है एक टेक्निक से बिजली बिल ज्यादा आने से बचा जा सकता है। साथ ही बिजली बचा भी पाएंगे। चलिए जानते हैं उसके बारे में।
अगर आप नॉर्मल बल्ब का इस्तेमाल करते हैं तो बंद कर दें उसकी जगह लो एनर्जी वाले बल्ब को यूज कर देखें। इससे बिजली बिल कम उठता है। साथ ही रोशनी भी अच्छी होगी। सीएफएल या LED लाइट के इस्तेमाल से लगभग 70% बिजली को बचाया जा सकता है।
अगर आपके घर के फ्रिज में बर्फ ज्यादा मात्रा में जमती है जल्द से जल्द तो फ्रीजर को डिफ्रास्ट करें। साथ ही गर्म खाने को थोड़ा ठंडा करने के बाद ही फ्रीज में रखें। इनसे बर्फ से फ्रिज का कूलिंग पॉवर कम होता है और बिजली की खपत ज्यादा।
एसी अगर आप चला रहे हैं तो रूम का दरवाजा बंद कर दें। घर की सारी खिड़की, दरवाजा, रोशनदान आदि अच्छी तरह से बंद हों इस बात का ध्यान रखें। एसी की जगह सीलिंग फैन या टेबल फैन का अधिक से अधिक यूज करें।
जब कंप्यूटर पर काम हो जाए तो उसे बंद कर दें। अगर कंप्यूटर पर काम करते हुए बीच में ब्रेक ले रहे हैं तो मॉनिटर को ऑफ कर दें। ज्यादा देर तक कंप्यूटर को स्लीप मोड पर ना रखें बल्कि इसे शट-डाउन कर दें।
Also Read:-
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय