होम / IRCTC Auto-Pay: अब कन्फर्म टिकेट होने पर ही कटेंगे आपके पैसे, जानें IRCTC का नया फीचर्स

IRCTC Auto-Pay: अब कन्फर्म टिकेट होने पर ही कटेंगे आपके पैसे, जानें IRCTC का नया फीचर्स

Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 22, 2024, 8:05 am IST

India News(इंडिया न्यूज), IRCTC Auto-Pay: भारतीय रेलवे ट्रेन के सफर को आनंददायक बनाने के लिए कई कदम उठाता है। अब रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगर आप भी ऑनलाइन टिकट करवाते हैं तो उसकी पेमेंट तुरंत करनी होती है और अकाउंट से पैसे भी तुरंत ही कट जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) ने एक नया फीचर लाया है। इस फीचर का नाम ऑटो पे (Auto-Pay) है। इसमें अकाउंट से पैसे तब कटेंगे जब टिकट कंफर्म होगी। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो पैसे अकाउंट में ही रहेंगे। आपको यह फीचर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर सबसे ऊपर शो होगा। चलिए, जानते हैं कि

ये भी पढ़े- World Thinking Day 2024: आज है विश्व चिंतन दिवस, जानें क्या है खास और इतिहास

इस तरह काम करता है IRCTC Autopay

ऑटो पे में अब आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पेमेंट की जरूरत नहीं है। आपकी टिकट जितनी राशि ब्लॉक हो जाती है। जब टिकट कंफर्म होती है तब अकाउंट से पैसे डिडक्ट होते हैं वरना नहीं। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो ब्लॉक या होल्ड किये हुए पैसे अकाउंट में ही रहते हैं। इस सर्विस के बाद अब यात्री को रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा।

किसे होगा फायदा

इस सर्विस का सबसे ज्यादा लाभ उन यात्री को होगा जो रेलवे ई-टिकट () बुक करते हैं। ई-टिकट में अगर टिकट स्टेटस वेटिंग शो होता है तब ऑटो-पे काफी मददगार साबित होगा। इसमें टिकट कंफर्ण ना होने पर अकाउंट से पैसे कट जाने का झंझट खत्म हो जाएगा साथ ही रिफंड का भी इंतजार नहीं करना होगा।

ये भी पढ़े- Petrol Diesel Prices: गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें देशभर में लेटेस्ट रेट 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.