संबंधित खबरें
मां-बाप की संपत्ति पर शादी के बाद भी बेटी का हक, अभी कर लें बटवारा वरना भाई-बहन में पड़ सकती है फूट!
अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा ये अनाज, सरकार ने नियम में बदलाव कर दिया बड़ा झटका!
5 करोड़ वो भी केवल 25 साल में? अभी जानें कैसे और कितने रुपए की करनी होगी SIP
1 नवंबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा गेहूं-चावल, सरकार के इस नए नियम से क्यों राशन कार्ड से कट जाएगा नाम?
आपका PPF या सुकन्या समृद्धि खाता खतरे में है? बिटिया की गुल्लक बचाने के लिए जानें ये जरूरी बात
पाकिस्तान, अफगानिस्तान…, कई देशों के नाम में क्यों लगता है 'स्तान'? क्या आप जानते हैं इस शब्द का मतलब?
India News (इंडिया न्यूज), ITR Filing 2024: आयकर रिटर्न दाखिल करने की होड़ जल्द ही शुरू होने वाली है। आयकर रिटर्न दाखिल करने की आमतौर पर आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है। ऐसे में अगर आप भी जॉब करते हैं तो आपने अपने दफ्तर में फॉर्म-16 के बारे में सुना होगा। आयकर दाखिल करते समय यह बेहद काम का दस्तावेज होता है। यह फॉर्म आपको आयकर बचाने में भी मदद करता है। आइए समझते हैं… किसी भी कर्मचारी को मिलने वाला फॉर्म-16 उसके नियोक्ता द्वारा जारी किया जाता है। इसमें कर्मचारी के वेतन, कर कटौती और कर निर्धारण वर्ष के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होती है। इसमें कर्मचारी के पैन नंबर की भी जानकारी होती है।
Viral Video: पेट्रोल पंप स्टाफ के सामने ‘महिला’ ने उतार दिया कपड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
नियोक्ता आपको फॉर्म-16 जारी करता है। उस दस्तावेज में यह भी जानकारी होती है कि एक साल में आपके वेतन से कितना कर काटा गया है। यानी स्रोत पर कितना कर कटौती (टीडीएस) की गई है। इसलिए जब आप आयकर रिटर्न दाखिल कर रहे होते हैं तो फॉर्म-16 आपको बताता है कि अंत में आपको कितना रिफंड मिलने वाला है। देश में कर संग्रह को आसान बनाने के लिए टीडीएस की व्यवस्था की गई है।
सरकार कंपनियों और नियोक्ताओं को यह अधिकार देती है कि वे किसी कर्मचारी की आय की गणना करें और वेतन देने से पहले उसके वेतन के हिसाब से देय कर काट लें। इसे स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) कहते हैं। कंपनी इस टीडीएस को आयकर विभाग में जमा करती है और रिटर्न दाखिल करने पर आपको इसमें से उचित राशि का रिफंड मिलता है। फॉर्म-16 जारी करने का अधिकार फॉर्म-16 आयकर अधिनियम-1961 की धारा-203 के तहत जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
Kim Jong Un Pleasure Squad: हर साल 25 वर्जिन लड़कियां चुनता हैं किम जोंग, करता है ये गंदा काम
आयकर के नियमों के अनुसार, कंपनी को उन कर्मचारियों के लिए फॉर्म 16 जारी करना अनिवार्य है। जिनका वेतन देने से पहले कर काटा जाता है। आम तौर पर यह फॉर्म कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों को जारी किया जाता है। हालांकि, पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी के लिए काम कर चुके कर्मचारियों के लिए भी इसे जारी करना होता है। यह दो तरह का होता है। पहला फॉर्म 16ए और दूसरा फॉर्म 16बी होता है।
फॉर्म 16ए में कर्मचारी के पैन कार्ड नंबर और आधार का विवरण होता है। इसमें कर्मचारी द्वारा भुगतान किए गए टीडीएस की जानकारी भी होती है। फॉर्म 16बी में कर्मचारी की आय का विवरण होता है। इसमें उनके वेतन और अन्य कटौतियों का विवरण होता है जैसे कि आपका हाउस रेंट अलाउंस (HRA), आपकी बचत का विवरण आदि।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.