India News (इंडिया न्यूज),Railway ac coach: इन दिनों देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री आरामदायक सफर के लिए ज्यादा पैसे देकर एसी कोच में सीट बुक कराते हैं। लेकिन उन्हें एसी कोच में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नियमित रखरखाव न होने के कारण रेलवे के एसी कोच यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। इन दिनों रेलवे को वंदे भारत, राजधानी समेत कई सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी खराब होने की शिकायतें मिली हैं। इनमें से कई कोच की अगले स्टेशनों पर मरम्मत कर दी गई, जबकि कई जगह पूरा कोच ही बदलना पड़ा। गर्मी में एसी कोच बंद होने से यात्रियों को गर्मी और घुटन का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इन दिनों जिन ट्रेनों में एसी की दिक्कत आ रही है, वे सामान्य श्रेणी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। जहां इनका प्राथमिक रखरखाव होता है, वहां कुछ न कुछ कमी रह जाती है। इसलिए भीषण गर्मी में एसी खराब होने की समस्या आती है। कई बार ट्रेन के एसी कोच में बैटरी में भी दिक्कत आ जाती है। इससे बिजली आपूर्ति बाधित होने लगती है और एसी काम करना बंद कर देता है।
फलौदी से चोखा बाजार तक, जानिए भारत के 10 प्रमुख सट्टा बाजारों के पोल परिणाम की भविष्यवाणी
इसके अलावा भी कई तकनीकी कारण होते हैं। ट्रेनों के एसी कोच का रखरखाव जितना बेहतर होगा, एसी उतनी ही अच्छी कूलिंग करेगा। एक-दो मामलों को छोड़कर राजधानी, वंदे भारत, शताब्दी, तेजस जैसी ट्रेनों में एसी खराब होने की समस्या नहीं होती। वहीं, जिन ट्रेनों में कभी एसी बंद होने या काम न करने की शिकायत मिलती है, संबंधित रेलवे कर्मचारी तुरंत उसे ठीक करने में जुट जाते हैं। कई बार चलती ट्रेन में ही समस्या का समाधान हो जाता है। लेकिन कई बार ट्रेनों को अगले स्टेशन पर रोककर ठीक कर दिया जाता है।
यदि यात्री के पास ई-टिकट है, तो यात्री को अपने गंतव्य पर ट्रेन के वास्तविक आगमन समय के बीस घंटे बाद तक ऑनलाइन टीडीआर फाइल करना होगा। इसके बाद यात्री को इसे मूल प्रमाण पत्र (जीसी/ईएफटी) के साथ ग्रुप जनरल मैनेजर/आईटी, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंटरनेट टिकटिंग सेंटर, आईआरसीए बिल्डिंग, स्टेट एंट्री रोड, नई दिल्ली-110055 को डाक के माध्यम से भेजना होगा।
यदि यात्री के पास आई-टिकट है, तो उसे यात्रा के समय टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) द्वारा जारी किया गया मूल प्रमाण पत्र (GC/EFT) उपरोक्त पते पर भेजना होगा। यात्री को ध्यान रखना होगा कि रेलवे मूल प्रमाण पत्र (GC/EFT) प्राप्त करने के बाद ही TDR के माध्यम से रिफंड की प्रक्रिया करेगा। IRCTC द्वारा दावा संबंधित क्षेत्रीय रेलवे को भेजा जाएगा जिसके अधिकार क्षेत्र में ट्रेन गंतव्य आती है। इस प्रकार, राशि यात्री के उसी खाते में जमा की जाएगी जिसके माध्यम से भुगतान किया गया था।
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 21 लोगों की मौत
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…