ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / 2 महिलाओं ने पति की इस हरकत से तंग आकर की आपस में शादी, पति के उड़े होश, दोनों बोलीं- मेरे पति हर रोज…

2 महिलाओं ने पति की इस हरकत से तंग आकर की आपस में शादी, पति के उड़े होश, दोनों बोलीं- मेरे पति हर रोज…

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 24, 2025, 12:16 am IST
ADVERTISEMENT
2 महिलाओं ने पति की इस हरकत से तंग आकर की आपस में शादी, पति के उड़े होश, दोनों बोलीं- मेरे पति हर रोज…

Deoria news

India News (इंडिया न्यूज),Up News: यूपी के देवरिया जिले में एक समलैंगिक विवाह चर्चा का विषय बन गया है। दो विवाहित महिलाएं अपने पतियों से इतनी नाराज थीं कि उन्होंने जिले के एक मंदिर में एक-दूसरे से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि गोरखपुर जिले के बांसगांव की रहने वाली कविता नाम की लड़की के चार बच्चे हैं और उसका पति अक्सर शराब पीकर झगड़ा करता था, जिससे नाराज होकर कविता अपने मायके चली गई। वहीं गुंजा नाम की महिला का पति उसके साथ मारपीट करता था, इसलिए वह अपने पति से नाराज हो गई।

इंस्टाग्राम के जरिए हुई मुलाकात

कविता और गुंजा इंस्टाग्राम के जरिए दोस्त बनीं। दोनों एक-दूसरे से अपने सुख-दुख शेयर करती थीं और दोनों के बीच 6 साल तक बातचीत होती रही। फिर दोनों के बीच प्यार पनपा और एक-दूसरे का दर्द जानने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। देवरिया जिले के एक मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली और कविता गुंजा की पत्नी बन गई।

UP Road Accident: लखनऊ में देर रात ट्रक और 2 कारों में भीषण टक्कर,4 की मौत, 7 की हालत गंभीर

समलैंगिक विवाह की चारों ओर चर्चा

शादी के बाद गुंजा ने कविता की मांग में सिंदूर भरा और हमेशा के लिए एक-दूसरे की हो गईं। बहरहाल यह शादी अब जिले में चर्चा का विषय बन गई है। गुंजा ने कहा कि अब वह कविता को अपने साथ रखेगी और उसके बच्चों की देखभाल करेगी। कविता भी खुशी-खुशी गुंजा के साथ रहने चली गई। पूरे जिले में समलैंगिक विवाह की खूब चर्चा हो रही है।

कौन हैं पटना की शोभा देवी? जिन्हें दिल्ली से आया खास निमंत्रण, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संग करेंगी भोजन

6 साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे

कविता ने बताया कि हमारे 4 बच्चे हैं और मेरा पति रोज शराब पीकर हमारे साथ मारपीट करता था। जिसके बाद हमारी मुलाकात गुंजा से हुई, हम दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे, फिर एक दिन हमने शादी करने का प्लान बनाया। अब मैं और मेरे चारों बच्चे जिंदगी भर गुंजा के साथ रहेंगे। वहीं गुंजा ने और जानकारी देते हुए बताया कि मैंने अपने पति को भी छोड़ दिया है, वह ठीक नहीं था, वह मुझ पर शक करता था और मेरे साथ मारपीट करता था। अब मैं और कविता साथ रहेंगे।

Tags:

Deoria news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT