India News (इंडिया न्यूज़), UP Heat Stroke, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रखा है। राज्य में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। यूपी में भीषण गर्मी के कारण अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूपी के बलिया के जिला अस्पताल में चिलचिलाती गर्मी की वजह से 15 से 16 जून के बीच 44 लोगों की जान चली गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इनमें से अधिकतर मरीज 60 वर्ष से अधिक आयु के थे।
वहीं एक वरिष्ठ सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यूपी सरकार ने इन मौतों की जांच शुरू कर दी है। जिले में लखनऊ से निदेशक स्तर के दो अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं अधिकारी ने आगे कहा कि बलिया जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिवाकर सिंह का ट्रांस्फर कर दिया गया है।
उन्होंने इसे लेकर शुक्रवार को कहा था कि बलिया भीषण गर्मी से जूझ रहा है। जो कि सभी के लिए एक बड़ी समस्या है। ऐसे मौसम में ब्लड प्रेशर और ब्रोन्कियल अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए समस्या काफी बढ़ जाती है। जिला स्वास्थ्य विभाग एक बयान में कहा गया कि 15 जून को 23 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 16 जून की दोपहर तक 11 लोगों ने गर्मी के कारण अपनी जान गंवा दी। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को बाद में और 10 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पिछले 50 घंटों में इस चिलचिलाली गर्मी में 44 लोगों की मौत की खबर मिली है। वहीं शनिवार यानी कि 17 जून को जिले में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो कि सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। जिस कारण जिले में गर्मी का प्रभाव और भी अधिक बढ़ गया।
IMD के मुताबिक, 16 जून को बलिया में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। वहीं 15 जून को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। मौसम विभाग के पूवार्नुमान के मुताबिक, रविवार को जिले में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है।
Also Read: UCC विवाद पर सियासी बवाल जारी! मौलाना अरशद मदनी का बयान आया सामने, कहा- ‘हम विरोध करेंगे लेकिन…’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.