इंडिया न्यूज़, नोएडा।
56th Foundation Day भारतीय योग संस्थान (Indian Institute of Yoga) का 56वां स्थापना दिवस रविवार को सनातन धर्म मंदिर नोएडा के सेक्टर19 के पार्क में मनाया गया है। इसमें लगभग 80 योग साधक, साधिका व योग प्रेमियों ने भाग लिया। समारोह में आसन, प्राणायाम, ध्यान, सरस्वती वंदना (Asanas, Pranayama, Dhyana, Saraswati Vandana and Bhajans) व भजन प्रस्तुत किए गए।
(56th Foundation Day: Foundation Day of Indian Institute of Yoga celebrated with pomp)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और आ़रडब्ल्यूए सेक्टर 19 के लक्ष्मी नारायण ने बताया कि योग से ही निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है। सभी को निष्काम कर्म करना चाहिए। इस मौके पर सेक्टर 19 में स्थित सनातन धर्म मंदिर साधना केंद्र की प्रमुख अंजलि खुंगर ने नियमित योग साधना के लाभ बताते हुए कहा कि तन मन को निरोग व शांत रखने के लिए रोज योगाभ्यास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्थान के चार हजार से भी ज्यादा निशुल्क योग साधना केंद्र प्रतिदिन योग की शिक्षा देकर लोगों को निरोगी जीवन प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रमुख अंजलि व क्षेत्रीय मंत्री रमाकांत द्विवेदी ने किया। जिला मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने योग सामग्री व योग मंजरी पर विशेष प्रकाश डाला।
Also Read : patients will get better treatment : आयुष्मान योजना के तहत अब फ्री में होगी महंगी जांचें
(56th Foundation Day: Foundation Day of Indian Institute of Yoga celebrated with pomp)
नोएडा जिला एक के प्रधान हरवंश लाल ढींगरा व नोएडा जिला दो के प्रधान भूपेंद्र कौर ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। नोएडा जिला दो के जिला मंत्री जवाहर लाल यादव, संगठन मंत्री सरबजीत सिंह, क्षेत्रीय प्रधान मुकेश वार्ष्णेय व अभिषेक सिंह, श्रीनिवास रावत, रीता ने कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर सुषमा, कुलदीप, ललिता, अंजू, संध्या, राधा और रुचि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जबकि दीपेंद्र दीपक शर्मा ने भजन प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया।
Also Read : encroachment removal campaign : जौनपुर में चला योगी का बुलडोजर
Also Read : Mission Shakti Abhiyan यूपी में महिला सशक्तिकरण की जीती जागती मिसाल बना हापुड़
Also Read : unique feat : निक ने 6 सालों से नहीं धोये बाल, परिणाम देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube