होम / उत्तर प्रदेश / Lucknow Airport: एयरपोर्ट पर लगेज में मिला 6 महीने का भ्रूण, मचा हड़कंप

Lucknow Airport: एयरपोर्ट पर लगेज में मिला 6 महीने का भ्रूण, मचा हड़कंप

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 3, 2024, 3:48 pm IST
ADVERTISEMENT
Lucknow Airport: एयरपोर्ट पर लगेज में मिला 6 महीने का भ्रूण, मचा हड़कंप

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow Airport News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह उस समय हड़ंकप मच गया जब 1 कार्गों विमान के लगेज की स्कैनिंग के समय सामान में से 6 महीने का भ्रूण बरामद हुआ। इस भ्रूण को लखनऊ से मुंबई कोरियर कंपनी के जरिए जांच पड़ताल के लिए भेजा जा रहा था। इस घटना ने एयरपोर्ट पर कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया है।

मुंबई भेजा जा रहा था

बताया जा रहा है कि ये भ्रूण 1 डिब्बे में बंद करके कोरिया कंपनी के जरिए मुंबई भेजा जा रहा था। कार्गों में लगेज भरने के समय जब सामान की स्कैनिंग की गई तो ये भ्रूण बरामद हुआ। जिसके बाद कार्गो स्टाफ ने तुंरत एयरपोर्ट पर तैनात CISF को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कोरियर कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार कर लिया हैं।

कार्गो में भेज दिया

आपको बता दें कि पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला है कि लखनऊ के दंपत्ति ने IVF  करवाया था। उनका ही भ्रूण मुंबई जांच के लिए भेजा जा रहा था। इस पूरे मामले में कोरियर कंपनी की गलती भी सामने निकलकर आई है। कोरियर कंपनी को ये भ्रूण रोड के रास्ते भेजना था लेकिन, गलती से इस डिब्बे को कार्गो में भेज दिया गया।

मामले की जांच की जा रही

बता दें कि इस बारे में जानकारी देते हुए DGP सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर एक 6 महीने का भ्रूण मिला है। ये भ्रूण डिब्बे में बंद करके ले जाया जा रहा हैं पुलिस ने इस मामले में कोरियर कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। डिब्बे पर मुंबई का एड्रेस लिखा था और भेजने वाले का एड्रेस लखनऊ है। अभी तक की पूछताछ में सामने निकलर आया है कि भ्रूणको परीक्षण के लिए मुंबई भेज रहा था। मामले की जांच की जा रही है।

साल के अंत में ही जो नहीं किया शनि-राहु के बढ़ते प्रकोप को शांत, तो उठाना पड़ जाएगा ‘कलियुग के राजा’ का कोहराम

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newsLucknowLucknow AirportLucknow Airport Newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT