संबंधित खबरें
मोहब्बत की कीमत 15 लाख फिर भी सुकून नहीं, पुलिस भी खामोश
बिजली काटने गए थे, जान बचाकर भागे, कश्मीरी मोहल्ले में हाई वोल्टेज ड्रामा!
कॉलेज कैंपस बना जंग का अखाड़ा, दो लड़कियों में जमकर मारपीट
KGMU स्थापना दिवस: CM योगी बोले- सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें; मरीजों से करें अच्छा व्यवहार
'बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने के लिए सरकार को उठाना चाहिए बड़ा कदम', बोले मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक पब्लिक अथॉरिटी है… RTI के इस सवाल पर कोर्ट ने क्या कहा?
India News UP(इंडिया न्यूज) Sultanpur News: सुल्तानपुर में लड़की ने दूल्हे को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताकर शादी से इनकार कर दिया। यह सब जयमाला की रस्म के बाद हुआ। शादी के मंडप में अफरा-तफरी मच गई। दुल्हन के इनकार के बाद बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस विवाद के बाद बुधवार (20 नवंबर) को दोनों पक्ष पंचायत के लिए थाने पहुंचे।
यह पूरी घटना सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद कला की है। मुस्तफाबाद कला के दोस्तपुर में बारात आई थी। पिछले दिनों सुजीत नाम के व्यक्ति की बड़ी बेटी बबीता (28) की शादी अखंडनगर थाना क्षेत्र के नगरी मकोईया गांव निवासी बेचन के बेटे पुनीत (30) के साथ तय हुई थी।
बबीता ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। वहीं पुनीत हाईस्कूल फेल है। रविवार (17 नवंबर) को उनकी शादी की तारीख तय हुई थी। तय समय के अनुसार पुनीत बारात लेकर सुजीत के घर पहुंचा। सुजीत के रिश्तेदारों और गांव वालों ने बारातियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जलपान के बाद शादी की कुछ रस्में निभाई गईं, फिर बारातियों ने खाना-पीना शुरू किया। इसके बाद स्टेज पर जयमाला की रस्म भी अदा की गई, लेकिन इसके ठीक बाद दुल्हन ने दूल्हे को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए शादी से इंकार कर दिया। यह सुनकर दोनों पक्षों के लोग हैरान रह गए। दोनों पक्षों के बुजुर्गों ने लड़की वालों को काफी समझाने की कोशिश की, मनाने में रात से सुबह हो गई। हालांकि बात नहीं बनी।
दोनों पक्षों में सुलह हो गई। सुबह सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुलह कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। मंगलवार को लड़की के पिता और लड़के के पिता कुछ लोगों के साथ दोस्तपुर थाने पहुंचे। यहां घंटों बातचीत के बाद सुलह हो गई। दोस्तपुर थाने के एसएचओ पंडित त्रिपाठी ने बताया कि वर पक्ष के लोग तिलक समारोह में जो भी खर्च हुआ है, उसे वापस कर देंगे। वहीं, वधू पक्ष के लोग दूल्हे द्वारा दिए गए सभी जेवर वापस कर देंगे। इस पर लड़की पक्ष के लोग राजी हो गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.