संबंधित खबरें
CM योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण, जरूरतमंदों को मिला भोजन व कंबल का संबल
महाकुम्भ की भीषण आग, प्रशासन ने कैसे स्थिति को संभाला, चश्मदीदों ने सबकुछ बताया
महाकुंभ के मुरीद हुए PM मोदी, CM योगी की जमकर की तारीफ
महाकुंभ को योगी की टीम ने बड़े हादसे से बचाया, CM योगी खुद मौके पर पहुंचे
पुलिस चौकी के समाने व्यक्ति को दी तालिवानी सजा, पुलिस रही नदारद, राहगीर कहते रहे मर जाएगा… मत मारो
महाकुंभ में रबड़ी वाले बाबा की धूम, फ्री में रबड़ी खिलाकर लोगों के जीवन में घोल रहे हैं मिठास
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे लगे पंडाल में भीषण आग लगने की खबर है। सामने आ तस्वीरों के अनुसार, आग की वजह से सैकड़ों फीट ऊपर तक काला धुआं उठ रहा है। बताया जा रहा है कि एक टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद आग लगी और देखते ही देखते 20-25 टेंट जलकर राख हो गए।
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | महाकुंभ मेले में एक जगह आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/uFLeU9Aoi3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगाई गई हैं, लेकिन आग फैलती जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आसपास के इलाके को खाली करा रही हैं। आग शास्त्री ब्रिज और रेलवे ब्रिज के बीच के इलाके में लगी है। ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है।
आग भयानक रूप लेती जा रही है क्योंकि टेंट में रखे सिलेंडर एक-एक करके फट रहे हैं। सिलेंडर फटने की वजह से आग तेजी से फैल रही है। आग की घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग आग वाले क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।
इस आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सेक्टर 5 में लगी आग धीरे-धीरे सेक्टर 19 और 20 में भी फैल गई। तेज हवाओं की वजह से आग तेजी से फैली और आस-पास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार का कहना है, ‘सेक्टर 19 में गीता प्रेस के टेंट में शाम 4.30 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग आस-पास के 10 टेंटों तक फैल गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।’
Fire at #MahaKumbhMela2025 | Ravindra Kumar, DM, Prayagraj says, "The fire broke out at 4.30 pm in sector 19 in the tent of Gita press. The fire spread to the nearby 10 tents. The police and administration team reached the spot. The fire has been extinguished. There is no… pic.twitter.com/YTx4QjGMF6
— ANI (@ANI) January 19, 2025
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.