उत्तर प्रदेश

Fire In Lucknow: लखनऊ के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, एक बच्चे सहित दो मरीजों की मौत

India News(इंडिया न्यूज),Fire In Lucknow: लखनऊ के संजय गांधी अस्पताल में भीषण आग लगने से तहलका मच गया। जिसके बाद लोगों में जबरदस्त भगदड़ सी मच गई। जानकारी के लिए बता दें कि, अस्पताल के पहली मंजिल पर सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से सर्जरी करा रहे एक बच्चे सहित दो मरीजों की मौत हो गई और दो मरीज घायल हो गए। अस्पताल की पहली मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर और ऑपरेशन के बाद देखभाल वार्ड है। बता दें कि, अस्पताल में आग तब लगी जब सर्जरी शुरू होने वाली थी।

अस्पताल निदेशक का बयान

वहीं इस मामले में आगे की जानकारी देते हुए SGPGIMS के निदेशक प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमान ने कहा, “आग लगने की घटना दोपहर 12.15 बजे के आसपास बताई गई थी। करीब छह दमकल गाड़ियां पहुंचीं. सभी मरीजों को ऑपरेशन थिएटर और पोस्ट-ऑपरेशन वार्ड से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया।”घटना स्थल पर पहुंचे यूपी अग्निशमन सेवा मुख्यालय के डीआइजी जुगल किशोर ने बताया कि आग पूरी मंजिल में फैल गई है। उन्होंने कहा, “हालांकि, हमने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के सही कारण की पहचान की जा रही है, यह जांच का विषय है।”

सीएम योगी ने लिए घटना का संज्ञान

जानकारी के लिए बता दें कि, इस घटना के बाद चारो तरफ बातचीत तेज हो गई। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीजीआईएमएस में आग लगने की घटना पर संज्ञान लिया और अग्निशमन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायलों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

ब्रजेश पाठक ने की मौत की पुष्टि

वहीं सीएम योगी के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने एक मरीज की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि, ”प्रमुख चिकित्सा संस्थान में आग लगने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम आग लगने के पीछे के कारण की जांच करेंगे और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा को एसजीपीजीआईएमएस का दौरा करने और एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़े

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

Bihar AQI: बिहार के 20 जिलों में हवा हुई जहरीली! स्वास्थ्य पर पड़ सकता है गहरा असर

India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में इन दिनों वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो…

8 minutes ago

महाराष्ट्र में इन 4 नोताओं की अलग ही चल रही जंग, जानें क्या है असली-नकली का महायुद्ध?

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच महाराष्ट्र…

14 minutes ago

By Poll Election Results: विधानसभा सीट पर शुरू हुई वोटों की गिनती, किसके सिर सजेगा ताज?

India News (इंडिया न्यूज), By Poll Election Results:  छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर…

16 minutes ago

Kailash Gehlot News: BJP ने दी कैलाश गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी, मिला ये पद, कुछ दिन पहले दिया था AAP से इस्तीफा

India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gehlot News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने…

20 minutes ago