India News(इंडिया न्यूज),Fire In Lucknow: लखनऊ के संजय गांधी अस्पताल में भीषण आग लगने से तहलका मच गया। जिसके बाद लोगों में जबरदस्त भगदड़ सी मच गई। जानकारी के लिए बता दें कि, अस्पताल के पहली मंजिल पर सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से सर्जरी करा रहे एक बच्चे सहित दो मरीजों की मौत हो गई और दो मरीज घायल हो गए। अस्पताल की पहली मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर और ऑपरेशन के बाद देखभाल वार्ड है। बता दें कि, अस्पताल में आग तब लगी जब सर्जरी शुरू होने वाली थी।
वहीं इस मामले में आगे की जानकारी देते हुए SGPGIMS के निदेशक प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमान ने कहा, “आग लगने की घटना दोपहर 12.15 बजे के आसपास बताई गई थी। करीब छह दमकल गाड़ियां पहुंचीं. सभी मरीजों को ऑपरेशन थिएटर और पोस्ट-ऑपरेशन वार्ड से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया।”घटना स्थल पर पहुंचे यूपी अग्निशमन सेवा मुख्यालय के डीआइजी जुगल किशोर ने बताया कि आग पूरी मंजिल में फैल गई है। उन्होंने कहा, “हालांकि, हमने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के सही कारण की पहचान की जा रही है, यह जांच का विषय है।”
जानकारी के लिए बता दें कि, इस घटना के बाद चारो तरफ बातचीत तेज हो गई। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीजीआईएमएस में आग लगने की घटना पर संज्ञान लिया और अग्निशमन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायलों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
वहीं सीएम योगी के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने एक मरीज की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि, ”प्रमुख चिकित्सा संस्थान में आग लगने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम आग लगने के पीछे के कारण की जांच करेंगे और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा को एसजीपीजीआईएमएस का दौरा करने और एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में इन दिनों वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो…
Menopause: मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में कुछ गंभीर बदलाव आते हैं।
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच महाराष्ट्र…
India News (इंडिया न्यूज), By Poll Election Results: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर…
India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gehlot News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने…
Bad Food for Diabetes: आजकल हमारे खान-पान की आदतें और जीवनशैली तेजी से बदल रही…