India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Accident, अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अयोध्या से अंबेडकर नगर की ओर जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई और बस पलट गई। ये सड़क दुर्घटना लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस के अनुसार बस और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई है। ये टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि ट्रक पलटकर बस के ऊपर जा गिरा। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा के अनुसार, इस सड़क हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इस हादसे में करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। हादसे के बाद मौके पर एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस पहुंची हैं।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने प्रशासन से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने तथा सभी को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
Also Read: दुनिया की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी आज इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगी प्रदर्शित