India News (इंडिया न्यूज़) Lucknow: हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ जो कांड हुआ उससे नाराज़ अधिवक्ताओं का कहना की दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बर्खास्त करने और मुआवजे की मांग को लेकर लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के वकीलों ने प्रर्दशन किया। इस दौरान अधिवक्ता जब पुतला दहन कर रहे थे तो पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई ।
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज से लखनऊ के अधिवक्ता नाराज हैं। मंगलवार को मोहनलालगंज तहसील बार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया। मोहनलाल कोतवाली ने गेट के सामने चौराहे पर धरना दिया और पुलिस का पुतला फूंका। उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने जलता पुतला नाले में डालकर बुझा दिया। अधिवक्ताओं ने एसीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला व नारेबाजी की। कहा कि पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं को भी पीटा, 40-50 अधिवक्ता गंभीर घायल हैं। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने शासन को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में मांग की गई कि दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए। घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए।
पूर्व मंत्री अधिवक्ता श्रवण यादव ने कहा है की 31 दिसंबर 2022 की वह घटना अधिवक्ताओं को याद दिलाती है जब मोहनलालगंज में दो अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने मारपीट की थी और हवालात में बंद कर दिया था। नाराज अधिवक्ताओं ने नेशनल हाईवे 9 घंटे तक जाम किया। 15 दिन तक प्रदर्शन चला, तब कमिश्नर पुलिस बैक फुट पर आई और उन्हें दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। हम आज भी उस घटना को याद करते हैं कि किस तरह पुलिस वालों ने निर्दोष अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया और उनके साथ मारपीट की। इस तरह की घटना का दोबारा पुर्नवृत्ति ना हो इससे हम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हैं ।
Lucknow: मोहनलालगंज तहसील परिसर में किसान यूनियन का प्रदर्शन…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…