होम / उत्तर प्रदेश / बहराइच हिंसा के बाद DIG देवीपाटन बदले, अमित पाठक को किया तैनात, 2007 बैच के IPS है

बहराइच हिंसा के बाद DIG देवीपाटन बदले, अमित पाठक को किया तैनात, 2007 बैच के IPS है

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 2, 2024, 9:43 pm IST
ADVERTISEMENT
बहराइच हिंसा के बाद DIG देवीपाटन बदले, अमित पाठक को किया तैनात, 2007 बैच के IPS है

India News (इंडिया न्यूज),IPS transfer in UP: राज्य सरकार ने देवीपाटन के DIG रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को भी हटा दिया है। माना जा रहा है कि बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के मामले में उनको हटाया गया है। उनकी जगह DGP मुख्यालय में DIG लोक शिकायत अमित पाठक को देवीपाटन रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अमरेंद्र प्रसाद को इंटेलिजेंस मुख्यालय भेजा गया है। इसके अलावा 12 अन्य IPS अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। इसमें मेरठ, बस्ती और झांसी रेंज के DIG शामिल हैं।

जिम्मेदारी सौंपी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DGP मुख्यालय में एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के अनुसार DGP के जीएसओ एन. रविन्दर को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन बनाया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी राजा श्रीवास्तव के पास थी, जिन्हें जल्द केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना है। गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता को DGP मुख्यालय मेंADG स्थापना और DGP के जीएसओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि ADG स्थापना संजय सिंघल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त करने की वजह से पद रिक्त हो गया था।

DIG बनाया गया

आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) आकाश कुलहरि को DGP मुख्यालय में डीआईजी लोक शिकायत बनाया गया है। संजय सिंघल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी गई है। आईजी रेंज मेरठ निचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है। आईजी रेंज बस्ती आरके भारद्वाज को आईजी भवन कल्याण बनाया गया है। झांसी रेंज के DIG कलानिधि नैथानी को मेरठ रेंज का DIG बनाया गया है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार पी. को बस्ती रेंज का DIG बनाया गया है।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने विद्युत से जुड़ी समस्या को लेकर लिखा पत्र, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिए 3 बड़े सवालों के जवाब

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPIPS transfer in UPlatest india newstoday india newsUP

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT