संबंधित खबरें
यूपी में 2 गुटों के बीच जमकर विवाद, पथराव में 2 बच्चों समेत 3 घायल
Sambhal Violence: 5 दिन बाद फिर इंटरनेट सेवा शुरू, हाईकोर्ट के निर्देश पर होगी कार्रवाई
महिला नर्स के साथ मारपीट और दुष्कर्म का मामला आया सामने! FIR दर्ज
Sambhal Violence Update: संभल जा रहे तौकीर रजा लिए गए हिरासत में! बरेली से हुए थे रवाना
संभल मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया सामने! सपा सांसद बर्क ने जताई संतुष्टि
Sambhal Violence: जुमे की नमाज को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, ड्रोन और पुलिस गश्त से हो रही निगरानी
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Alert: संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद कासगंज में जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जानकारी के मुताबिक, जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से मस्जिदों में संपन्न हुई। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की थी।
बताया जा रहा है कि, जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर उतरे। ऐसे में, पुलिस ने ड्रोन कैमरों की मदद से मस्जिदों और उनके आसपास के इलाकों की विशेष निगरानी की। इसके अलावा मस्जिदों के पास पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। इसके अलावा, एएसपी और सीओ ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यह सुनिश्चित किया गया कि नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। नमाज के बाद नमाजी शांति और सौहार्द के साथ अपने घरों को लौट गए।
बता दें, कासगंज की सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और शांति बनाए रखने में पूरा सहयोग दिया। पुलिस और प्रशासन के सतर्कता भरे कदमों ने माहौल को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाए रखा। जिले के नागरिकों ने भी प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में योगदान दिया।
सरकारी अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर मिली एक्सपायरी दवाएं, SDM ने किया निरीक्षण
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.