संबंधित खबरें
युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत
राजनीतिक चंदे के बहाने मायावती ने BJP-कांग्रेस पर बोला हमला, जानिए क्या कहा?
कार में बैठो घर छोड़ दूंगा..फिर करने लगे अश्लील हरकत..फाड़ दिए कपड़े, छिप गई खेत में फिर जो हुआ..
आशिकी के सनक में शादीशुदा प्रेमिका का किया ये हाल, नाले में मिला..जानें पूरा मामला
UP में दो गुटों में जमकर बवाल.. खूब चले लाठी-डंडे, फायरिंग में 9 हुए घायल
काशी के चर्चित होटल में ऑर्डर किया पनीर मिला चिकन, किचन में घुसकर ग्राहकों ने किया हंगामा ; पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
अजय त्रिवेदी, लखनऊ:
पश्चिम उत्तर प्रदेश में सफल किसान महा पंचायत के बाद अब कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पूरब में भी गरमाएगा। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ ही पंजाब व महाराष्ट्र के किसान नेता भी पूर्वी यूपी में डेरा डालेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा प्रधानमंत्री के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में आगामी 7 अक्टूबर को सभी संगठनों की बैठक करेगा। गांधी जयंती के मौके पर बिहार के चंपारण से शुरू हो रही किसान जन जागरण यात्रा का भी 20 अक्टूबर को वाराणसी में ही समापन होगा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा के गठन के लिए लखनऊ में 85 किसान संगठनों की राज्य स्तरीय बैठक बुलायी गयी। बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता डॉ दर्शन पाल, डॉ अशोक धावले, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरनाम सिंह, गाजीपुर मोर्चा कमेटी के प्रमुख नेता डीपी सिंह और तजिन्दर सिंह विर्क ने जानकारी दी कि “27 सितम्बर भारत बंद पर उत्तर प्रदेश में भी ऐतिहासिक बंद होगा” उन्होंने कहा कि “भारत बंद को सफल बनाने के लिए 17 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में किसान संगठनों की साझा बैठकें होंगी। जिनमें किसान संगठनों के अलावा ट्रेड यूनियन, युवा संगठनों, ट्रांसपोर्टर्स यूनियन, व्यापारी संगठन, महिला और नागरिक संगठनों भी शामिल रहेंगे। मोर्चा नेताओं ने बताया कि गन्ने के समर्थन मूल्य बढ़ाने, बकाया भुगतान, अवारा पशुओं पर पाबंदी, ट्यूबवैल कनेक्शन पर फ्री बिजली जैसे उत्तर प्रदेश के मुद्दों को शामिल करते हुए राष्ट्रीय किसान आन्दोलन के साथ राज्यव्यापी आन्दोलन का व्यापक फैलाव किया जाएगा। इसी श्रृंखला में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आन्दोलन के विस्तार के लिए आगामी 7 अक्टूबर को वाराणसी में किसान संगठनों की बैठक का फैसला किया गया है। किसान नेताओं के मुताबिक 2 अक्टूबर, गांधी जयंती पर चंपारण से वाराणसी तक 350 किमी की हजारों लोगों के साथ किसान जनजागरण पदयात्रा बलिया, गाजीपुर होते हुए 20 अक्टूबर को बनारस पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि ह्लयूपी मिशन के तहत भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के कार्यक्रमों और नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही अंबानी-अडानी-कारपोरेट के उत्पादों और संस्थानों का बहिष्कार किया जाएगा। टोल प्लाजा जनता के लिए टोल मुक्त किए जाएंगे।” बैठक में ही संयुक्त किसान मोर्चा, उत्तर प्रदेश की इकाई का गठन हुआ। जिसमें 85 किसान संगठन शामिल हुए। सभी संगठनों में समन्वय बनाने तीन सदस्यीय समन्वय समिति बनाई गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.