ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Agniveer Bhartee 2024: जनवरी में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती

Agniveer Bhartee 2024: जनवरी में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : December 22, 2023, 10:08 am IST
ADVERTISEMENT
Agniveer Bhartee 2024: जनवरी में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती

Agniveer Bhartee 2024: जनवरी में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती की रैली

India News (इंडिया न्यूज), Agniveer Bhartee 2024: अग्निवीर के लिए 13 हजार अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी। परीक्षा पास अभ्यर्थी अब रैली में शामिल होंगे। 2 जनवरी को 12 जनपदों के टेक्निकल पदों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। 3 जनवरी को 12 जनपदों के क्लर्क और ट्रेडमैन पदों के अभ्यर्थी रैली में अपना दम दिखाएंगे।

वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय

अग्निवीर भर्ती के तहत वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी के 13 हजार अभ्यर्थियों की रैली इस बार गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय ऑफ टेक्नोलॉजी मैदान में होगी। इससे पहले जिलों की रैली छावनी परिषद के रणबांकुरे मैदान में होती थी

इन जिलों में भर्ती रैली

अग्निवीर भर्ती के लिए 13 हजार अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी। अब रैली में शामिल होंगे।

  • 2 जनवरी को 12 जनपदों के टेक्निकल पदों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।
  • 3 जनवरी को 12 जनपदों के क्लर्क और ट्रेडमैन पदों के अभ्यर्थी रैली में अपने दम दिखाएंगे।
  • 4 जनवरी को मऊ के घोसी, मधुबन, मऊनाथ भंजन और मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के अभ्यर्थी, सोनभद्र के घोरावल, दुद्धी और राबर्ट्सगंज, वाराणसी के पिंडरा, राजातालाब और सदर तहसील के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।
  • 5 जनवरी को गाजीपुर के सदर, जखनिया, सैदपुर, मोहम्मदाबाद, जमानिया, कासिमाबाद तहसील के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।
  • 6 जनवरी को गाजीपुर के सेवराई, गोरखपुर के कैंपियरगंज, सहजनवा, सदर, चौरीचौरा, बांसगांव, खजनी गोला और बलिया के बैरिया तहसील में अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे
  • 7 जनवरी को बलिया के बेल्थरारोड, सिकंदरपुर, रसड़ा, सदर, बांसडीह, आजमगढ़ के सगड़ी तहसील में रैली।
  • 8 जनवरी को आजमगढ़ के बुरहानपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर, लालगंज, मेहनगर, देवरिया के सदर, रुद्रपुर, बरहज, सलेमपुर, भाटपार रानी तहसील में रैली ।
  • 9 जनवरी को चंदौली के सकलडीहा, सदर, चकिया, नौगढ़, मुगलसराय, मिर्जापुर के सदर, लालगंज, मड़िहान और चुनार तहसील में रैली।
  • 10 जनवरी को जौनपुर के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, जौनपुर, मड़ियाहू, केराकत, भदोही के सदर, ज्ञानपुर, औराई तहसील के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।
  • 14 जनवरी को हवलदार सर्वेयर और 16 जनवरी को धर्मगुरुओं की रैली होगी।

यह भी पढ़ेंः-

 

Tags:

India newsindianews hindiindianews.com

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT