होम / उत्तर प्रदेश / Agra News : बारिश के कारण बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा…

Agra News : बारिश के कारण बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा…

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : August 20, 2023, 8:52 pm IST
ADVERTISEMENT
Agra News : बारिश के कारण बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा…

बारिश के कारण बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा

India News (इंडिया न्यूज) (Rinke Upadhyay) आगरा : कभी बारिश तो कभी तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे मौसम में बीमारियां बढ़ रही हैं। खासकर बुखार के साथ खांसी-जुकाम का प्रकोप है। शहर से देहात तक सरकारी अस्पतालों में सबसे ज्यादा बुखार के मरीज हैं। दवाएं भी कम पड़ने लगी हैं। एसएनएमसी की ओपीडी के मेडिसिन विभाग में करीब 500 मरीज आए। इसमें ढाई सौ करीब वायरल से पीड़ित थे। जिला अस्पताल में भी करीब 450 मरीज दर्ज किए गए हैं। देहात का हाल भी खराब है।

तीन दिनों में बढ़ें खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज

फतेहाबाद प्रतिनिधि के मुताबिक, यहां बसई में पांच वर्षीय बालिका डेंगू से पीड़ित पाई गई। इसे एसएनएमसी में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि बालिका रिश्तेदारी में आई थी। बुखार आने पर इलाज से ठीक नहीं हुई। मलेरिया विभाग की टीम सीएचसी और बालिका के गांव पहुंची। शिविर लगाकर जांच की गई। इसमें 17 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए। उनके खून का नमूना लिया गया है। जिसकी डेंगू, मलेरिया और सीबीसी जांच की जाएगी। सीएचसी फतेहाबाद पर तीन दिनों से बुखार, खांसी, जुकाम के मरीज बढ़े हैं।

अस्पतालों में मरीजों की भरमार

अधीक्षक डा. यादवेंद्र सिंह ने बताया कि ओपीडी में 117 मरीज देखे गए। इनमें बुखार के 26 मरीज थे। शिकायत मिलने पर गांव में भी टीम कैंप करा रही है। आशाओं और स्वास्थ्य कर्मचारियों को बताया गया है कि बुखार से संबंधित डेंगू के लक्षण पाए जाने पर तुरंत कैंप करें। धिमिश्री में बीमारियों का प्रकोप है। झोलाछाप से लेकर अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। सीएचसी प्रभारी डा. उपेंद्र कुमार ने बताया कि मौसमी बदलाव के चलते बीमारियां पनप रही हैं। सीएचसी पर अभी तक 350 से 400 तक की ओपीडी होती थी लेकिन अब 500 तक ओपीडी होने लगी है।

यह भी पढ़ें : Lucknow : सर्वेक्षण के बाद अब गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता देने की तैयारी में योगी सरकार

Tags:

Agra newsdengueDistrict HospitalfeverIndia newsINDIA NEWS UPMalaria

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT