India News(इंडिया न्यूज)UP News: यूपी की नौ सीटों पर कल कुछ जगह छिट पुट हिंसा के साथ उपचुनाव संपन्न हो गया. लोकसभा चुनाव या कुछ अन्य कारणों से खाली हुई सीटों पर भाजपा बनाम सपा के बीच में मुक़ाबला था. जहां सपा ने मुस्लिम बहुल सीटों पर मुस्लिम कार्ड खेला था, वहीं भाजपा ने सभी सीटों पर हिंदू उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर भरोसा दिखाया.
“जुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया ऐसे..
बता दें चुनावों का परिणाम आगामी 23 तारीख को होगा. मतदान के दौरान प्रदेश की पुलिस सख्ती भरे अंदाज़ में नज़र आई. कुछ जगह एसओ के द्वारा फायरिंग किए जाने के वीडियो भी वायरल हुए. जिस पर विपक्ष के नेता और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज़ में एक पोस्ट के माध्यम से चुटकी ली. दरअसल अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की “जुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया ऐसे हालातों में, पत्थर दे दिए हिफाज़त करने वालों के हाथों में”. उन्होंने शायरी के माध्यम से योगी सरकार को घेरने की कोशिश की .
कई जगह मतदाता वोट ना देने का रोष..
साथ ही आरोप लगाया कि लोगों को वोट ना देने के लिए जबरदस्ती पुलिस का दबाव बनाया गया. उपचुनाव के दौरान कई जगह मतदाता वोट ना देने का रोष प्रकट करने के लिए रोड़ जाम करते हुए भी नज़र आए. वहीं पुलिस की तरफ से भी कहा जा रहा है कि वोटिंग के दौरान छिटपुट हिंसा के चलते कुछ पुलिस कर्मी भी चोटिल हुए हैं. आपकों बता दें कि 20 तारीख को हुए यूपी उपचुनाव के नतीजे आने वाली 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखण्ड विधान सभा चुनाव के साथ घोषित किए जायेंगे.
Sambhal Jama Masjid: जामा मस्जिद में मंदिर होने की बात से मची हलचल, पुलिस और RRF शहर में अलर्ट