India News (इंडिया न्यूज़), Swami Prasad Maurya, लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंके जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा किइस आयोजन को खराब करने और पिछड़े समाज के एक बड़े नेता को अपमानित करने की साजिश भाजपा और सरकार के इशारे पर की गई।
यह कैसी जीरो टॉलरेंस हैं जहां पर कोई भी, कहीं भी घुस जा रहा है
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह कैसी जीरो टॉलरेंस हैं जहां पर कोई भी, कहीं भी घुस जा रहा है। कोई भी व्यक्ति किसी कार्यक्रम में घुसकर किसी वरिष्ठ नेता का अपमान कर सकता है। यह भाजपा के इशारे पर और उनकी ही सरकार में हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया। जूता फेंकने के बाद लखनऊ में मौर्य के समर्थकों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। उस व्यक्ति ने खुद को वकील बताया और सपा नेता पर जूता फेंक दिया। यह सब लखनऊ में ओबीसी सम्मलेन के दौरान हुआ। इस दौरान मौर्य के समर्थकों से भरी भीड़ ने उस व्यक्ति को खींचना और पीटना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने शख्स को थप्पड़ और लातें मारते हुए ‘स्वामी प्रसाद मौर्य जिंदाबाद’ का नारा भी लगाया।
ये भी पढ़ें –
- यौन शोषण के आरोपी अफसर को सीएम ने किया निलंबित, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
- जहां पहले गोलियां चलती थीं, वहां एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना रही सरकारः सीएम योगी