संबंधित खबरें
Raebareli Crime News: बिस्किट देने के बहाने मासूम को बुलाया… खून से सनी घर पहुंची; दर्द सुन कांप उठे घरवाले
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
पुलिस के एक्शन पर अखिलेश ने लिखी ये शायरी, नज्म पोस्ट कर योगी सरकार पर साधा निशाना
Sambhal Jama Masjid: जामा मस्जिद में मंदिर होने की बात से मची हलचल, पुलिस और RRF शहर में अलर्ट
अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, 'सबसे अधिक अधर्मी BJP है, वो धर्म के रास्ते पर नहीं चलते, आप सबने देखा'
'ज़ुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया है ऐसे हालातों में…'; शायराना अंदाज में BJP पर अखिलेश यादव ने बोला हमला
India News UP(इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिर एक बार राजनीति नेताओं के बीच बयान बाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है। जहां इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल पार्टी नेता नोटबंदी के दिन पैदा हुए खजांची का जन्मदिन मनाने के लिए लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के तमाम आरोपों पर पलटवार किया। चलिए जानते है क्या है पूरा मामला?
सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सीएम योगी के तमाम आरोपों पर पलटवार किया। सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि, अब उनकी (सीएम योगी आदित्यनाथ की) भाषा बदल गई है। मन की दुष्टता शब्दों में कटुता बन जाती है। जिन्होंने खुद पर से सच्चे मुकदमे हटाकर दूसरों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं, वे जितना कम बोलेंगे, उनका सच उतना ही छिपा रहेगा। जो खुद से बड़ा किसी को नहीं मानते, वे कैसा योगी? ‘यहां सब कुछ उल्टा हो रहा है’ पूर्व सीएम ने कहा कि एनकाउंटर वाली सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
अब वे जितने समय तक सरकार में रहे हैं, उतने समय तक नहीं रहेंगे। यही वजह है कि उनकी भाषा बदल गई है। उनके सोचने-समझने का तरीका भी बदल गया है। हमारे देश में कहा जाता है कि संत जितना बड़ा होता है, उतना ही कम बोलता है। जब वह बोलते हैं तो लोगों के कल्याण के लिए बोलते हैं, इसलिए उनके शब्दों को उपदेश कहते हैं।
इंसानियत हुई शर्मसार ! कुत्ते के 5 पिल्लो को जिंदा जलाया, 2 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यहां सब कुछ उल्टा है, इसलिए उनकी योग्यता की परीक्षा होनी चाहिए। जिस तरह की भाषा का प्रयोग हो रहा है, उससे लगता है कि उनकी योग्यता की भी परीक्षा होनी चाहिए। व्यक्ति अपने कपड़ों से नहीं, बल्कि अपने शब्दों से योगी होता है। जो लोग हमेशा अमृतकाल की याद दिलाते हैं, यह मुक्ति का नहीं, बल्कि बर्बादी का अमृतकाल है। कलयुग में सब कुछ उल्टा होता है। मृदुभाषी लोग आजकल बातूनी हो गए हैं। सच बोलने वाले झूठ का प्रचार कर रहे हैं, सुरक्षा का वादा करने वाले भय का प्रचार कर रहे हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि एनकाउंटर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, उपचुनाव से इसकी शुरुआत होगी। ये लोग अफसरों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता इनके खिलाफ है। जो विचार अंग्रेजों के थे, वही इस सरकार के भी हैं। दिल्ली और लखनऊ को सहयोग से चलना चाहिए, लेकिन यहां विपक्ष से चल रहे हैं। डबल इंजन उल्टे लगे हैं। इंजन एक-दूसरे को खींच रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.