संबंधित खबरें
Mahakumbh 2025: UP के पूर्व CM अखिलेश यादव की योगी सरकार से अपील, कहा- 'कुप्रबंधनका मॉडल बन गया है'
Maha Kumbh Gram Luxury Tent: लग्जरी टेंट सिटी 'महाकुंभ ग्राम' तैयार, जानें कैसे और कहां करें बुकिंग
महाकुम्भ 2025 के दौरान बस स्टेशन में बजेंगे धार्मिक गीत, स्टाफ को दी जाएगी मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग
अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर CM योगी सरकार का तोहफा
'मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो…', मोहन भागवत के बयान पर फायर हुए रामभद्राचार्य, कही ये बड़ी बात
सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत, सामने आई वजह
India News UP(इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav On UP Encounter: सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेर रहे हैं। अखिलेश यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं कि बीजेपी सरकार में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। एसटीएम जाति के आधार पर एनकाउंटर कर रही है।
बीजेपी सरकार में लगातार हो रहे एनकाउंटर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भाजपा राज में मुठभेड़ों के आंकड़े अवैध हत्याओं के अन्याय के भी आंकड़े हैं और पीडीए के खिलाफ किए गए अन्याय के भी।’
बता दें कि सुल्तानपुर एनकाउंटर के बाद से यूपी में सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर सपा बीजेपी पर हमलावर है। सपा का कहना है कि योगी सरकार जाति के आधार पर एनकाउंटर कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2017 से 2023 तक योगी सरकार में यूपी पुलिस-एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर किए गए अपराधियों में सबसे ज्यादा मुसलमान हैं।
यूपी में एनकाउंटर को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 2017 से 2023 के बीच यूपी में कुल 183 अपराधी मारे गए हैं। 183 अपराधियों में से 61 मुस्लिम, 18 ब्राह्मण, 16 ठाकुर, 15 जाट और गुर्जर, 14 यादव, 13 दलित, 3 आदिवासी, 2 सिख, 7 ओबीसी और 34 अन्य मारे गए हैं। इसके साथ ही मार्च 2017 से अगस्त 2024 तक उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर में 207 अपराधी मारे जा चुके हैं। अकेले यूपी एसटीएफ ने मई 2023 से 5 सितंबर 2024 तक एनकाउंटर में कुल 9 अपराधियों को मार गिराया है।
इससे पहले भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में हुए एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार को घेरा था। 5 सितंबर को उन्होंने ट्वीट किया था, “ऐसा लगता है कि सुल्तानपुर डकैती में शामिल लोगों से सत्ताधारी पार्टी के गहरे संबंध हैं, इसीलिए फर्जी एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क कर उसे सरेंडर करवाया गया और सत्ताधारी पार्टी के अन्य लोगों को दिखावटी तरीके से पैरों में गोली मारकर उनकी ‘जाति’ के आधार पर हत्या कर दी गई।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.