ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Amazing Story नागिन की मौत का इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग, उड़े होश

Amazing Story नागिन की मौत का इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग, उड़े होश

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 20, 2021, 10:23 am IST
ADVERTISEMENT
Amazing Story नागिन की मौत का इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग, उड़े होश

Amazing Story

इंडिया न्यूज, आजमगढ़:

Amazing Story : आज तक हम नाग नागिन की कहानी किताबों और फिल्मों में देखते आए है। इसमें नाग के मरने के बाद नागिन हत्यारों से बदला लेती है, लेकिन यहां कुछ उलटा ही हो गया। इसमें नागिन की मौत का इंसाफ मांगने नाग थाने में पहुंच गया।यहां इंसाफ मिलना या न मिलने की बात तो दूर पुलिसकर्मियों के होश जरूर उड़ गए।

किसी तरह नाग को पकड़कर जंगल में छुड़वाया गया। नाग की यह कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का मानना है कि नाग वापस आयेगा और नागिन की मौत का कारण बने लोगों को नहीं छोड़ेगा। मामला मेंहनगर थाने का है।

दुर्घटना में नागिन की मौत (Amazing Story)

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व शनिवार को थाने में फरियादियों की भीड़ जमा थी। उसी दौरान नाग-नागिन का जोड़ा थाने से कुछ दूरी पर मौजूद था। फरियादी थाने में फरियाद के बाद वापस लौट रहे थे, उसी दौरान एक फरियादी की कार नागिन पर चढ़ गयी।

दुर्घटना में नागिन की मौत हो गयी। इसके बाद नाग कार के पीछे भागने लगा। लोगों को लगा कि नाग कही चला गया और वापास नहीं आएगा। स्थानीय लोगों ने थाने के पास ही नागिन को दफना दिया। लोगों ने इसे सामान्य घटना समझ लिया।

पुलिस ने किसी तरह किया रेस्क्यू (Amazing Story)

इसी बीच दो दिन पूर्व नाग उस जगह नजर आया जहां नागिन को दफनाया गया था। इससे लोगों में दहशत फैल गयी। थोड़ी देर बाद नाग थाने में पहुंच गया और थानेदार की आॅफिस के सामने रास्ते पर ही रुका रहा।

कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे मारने की कोशिश की लेकिन थानेदार ने रोक दिया। किसी तरह नाग को डस्टबिन में डालकर दूर जंगल में छोड़ा गया। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि नागिन की मौत से नाग गुस्से में है और शायद फरियाद के लिए थाने पहुंचा था।

(Amazing Story)

Read Also :Makhan Malai गुलाबी ठंड का अहसास कराएगी लखनऊ की मक्खन मलाई

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Amazing Story

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT