India News (इंडिया न्यूज), Amroha Groom Missing: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां निकाह के अगले दिन दावत-ए-वलीमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी बीच दूल्हा बाइक लेकर कहीं चला गया लेकिन वापस नहीं लौटा। दुल्हन पूरी रात उसका इंतजार करती रही। जब उसका पति वापस नहीं आया तो उसे चिंता होने लगी। उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने दूल्हे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के उझारी कस्बे के मोहल्ला दर्जियान का है। हाजी कल्लन के 31 वर्षीय बेटे सलमान की सोमवार को उझारी मोहल्ला निवासी युवती से शादी हुई। धूमधाम से निकाह संपन्न होने के बाद मंगलवार को दावत-ए-वलीमा हुआ। लेकिन इसी बीच देर रात दूल्हा गायब हो गया। वह घर से बाइक लेकर निकला था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। दुल्हन भी दूल्हे का इंतजार करती रही।
कहीं से कुछ पता नहीं चल सका
ऐसे में परिवार ने रिश्तेदारों और दोस्तों से दूल्हे के बारे में पूछताछ की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आखिरकार परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दूल्हे के पिता हाजी कल्लन थाने पहुंचे और पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने शिकायत लेकर मामला दर्ज कर लिया है और दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका
वहीं, शादी की अगली रात दूल्हे के गायब होने को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनके बेटे के साथ किसी ने कुछ गलत तो नहीं कर दिया। या फिर उसके साथ कोई हादसा तो नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि दूल्हे की गुमशुदगी की शिकायत उसके परिवार वालों ने दर्ज कराई है। जांच कराई जा रही है। जल्द ही दूल्हे को बरामद कर लिया जाएगा।