होम / मैनपुरी उपचुनाव में जेठानी के सामने नहीं होंगी अपर्णा यादव?

मैनपुरी उपचुनाव में जेठानी के सामने नहीं होंगी अपर्णा यादव?

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 12, 2022, 5:10 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) :मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है। मैनपुरी उपचुनाव में सपा की ओर से डिंपल को उम्मीदवार बनाने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी डिंपल यादव के सामने अपर्णा यादव को मैदान में उतार सकती है, क्योंकि हाल ही में अपर्णा यादव ने यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र यादव से मुलाकात की थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में यूपी प्रदेश अध्यक्ष संगठन की बैठक में शामिल हुए। जहां पर मैनपुरी उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की गई। आपको बता दें, बैठक में एक सूची बनाकर प्रदेश संगठन को भेजी गई है। जिसमें जल्दी ही उम्मीदवार का नाम फाइनल हो सकता है। भाजपा की सूची में जो सबसे खास बात है, वो यह है कि इसमें कहीं भी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का नाम नहीं है। इस सूची की बात की जाए तो इसमें मुख्य रूप से प्रेम सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, प्रेम पाल, सतीश पाल और रघुराज शाक्य का नाम शामिल है। अगर ये सूची सच साबित होती है तो मैनपुरी में मुलायम परिवार में ही देवरानी बनाम जेठानी का मुकाबला देखने को नहीं मिल सकता है।

भाजपा डिंपल के सामने प्रबल उम्मीदवार उतारना चाहती है

आपको बता दें, मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के मैदान में आने के बाद बीजेपी किसी मजबूत चेहरे की खोज में है। वहीं मैनपुरी सीट के समीकरण की बात की जाए तो यह सपा का गढ़ माना जाता है यहाँ यादव के साथ शाक्य मतदाता काफी संख्या में हैं। भाजपा की लिस्ट की बात करें तो पूर्व सांसद रघुराज शाक्य का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है, क्योंकि रघुराज शाक्य का क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिलता है।

2017 में बगावत के बाद शिवपाल खेमे में शामिल हो गए थे रघुराज शाक्य

मैनपुरी में सियासी समीकरण की बात करें तो साल 2017 में जब सपा में बगावत देखने को मिली थी तो रघुराज सिंह शाक्य सपा से दूरी बनाते हुए शिवपाल खेमे में शामिल हो गए थे, लेकिन हाल ही के घटनाक्रम में शिवपाल यादव ने अखिलेश के प्रति काफी सख्त रुख दिखाया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवपाल भी आने वाले वक्त में अपने फैसले से सबको चौंका सकते हैं। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आगे आने वाले दिनों में प्रेम सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, प्रेम पाल, सतीश पाल और रघुराज शाक्य समेत इन नामों में से भाजपा किसे मैदान में डिंपल के सामने अपना उम्मीदवार बनाती है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

आखिर वनवास ही क्यों…प्रभु श्री राम से लेकर धर्मराज युधिष्ठिर तक क्यों इन राजकुमारों को भोगना पड़ा था ये कष्ट?
Bihar Politics: नवादा अग्निकांड पर मुकेश सहनी ने सरकार से मांगा जवाब, जानिए क्या कहा?
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का पूरा हाल
इस अचूक उपाय को जो सिर्फ एक बार जिंदगी में करने की मेहनत ली कर, तो कभी नहीं आएगा हार्ट अटैक!
Chhattisgarh News: सीएम साय ने गिनाए ‘One Nation One Election’ के फायदे, PM मोदी को लेकर कही ये बात
NASA का ऐलान, आ रहा है पृथ्वी के करीब एक नया छोटा चंद्रमा? दो महीने के लिए नंगी आंखों से भी देख सकेगें मिनी मून
Doon Express News: दून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, असामाजिक तत्वों ने ट्रैक पर रखा लोहे का पोल
ADVERTISEMENT