संबंधित खबरें
UP Tourists: उत्तर प्रदेश में 2024 में पर्यटन का रिकॉर्ड तोड़ उछाल, 17 करोड़ नए पर्यटक की बढ़ोतरी, 7 लाख विदेशी भी बढ़े
Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव ने महाकुम्भ में बस सेवा शुरू करने की उठाई मांग, कहा- महाकुम्भ में लोग नहीं, व्यवस्था होनी चाहिए VVIP
UttarPradesh Tourism: उत्तर प्रदेश में 2024 में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, लगभग 17 करोड़ का आंकड़ा पार
Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर लागू होगी विशेष व्यवस्था, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान
Tirth Yatra 2025: रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु, पुराने रिकॉर्ड टूटे
Hardoi Truck Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, सेना के जवान और उनके बेटे की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
India News UP(इंडिया न्यूज़),Iqra Hasan On Sambhal: संभल में हुई हिंसा को लेकर लगातार सियासत जारी है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और राजनीतिक दल एक-दूसरे को कटघरे में भी खड़ा कर रहे हैं। घटना के दो दिन बाद भी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी जहां इस घटना के लिए समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रही है, वहीं समाजवादी पार्टी इसे प्रशासन और सरकार की साजिश बता रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने योगी सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं।
आपको बता दें, समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस जिन लोगों को सर्वे के लिए साथ लेकर गई थी, उनमें कई असामाजिक तत्व और गुंडे शामिल थे, जिन्होंने उस दौरान धार्मिक नारे लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की। इकरा हसन ने सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी, तो लोगों के पास अवैध हथियार कैसे पहुंचे और अगर हालात बेकाबू हो रहे थे, तो पुलिस ने इसे रोकने के लिए फायरिंग के अलावा कोई दूसरा तरीका क्यों नहीं अपनाया।
वहीँ, समाजवादी पार्टी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देने के लिए भाजपा सरकार के कई सांसद और मंत्री सामने आए। उन्होंने एफआईआर में समाजवादी पार्टी के संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज होने का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस की जांच से भी साबित हो रहा है कि यह एक सोची समझी साजिश का नतीजा है। सोची समझी साजिश के तहत संभल का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।
फिलहाल दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इन सबके बीच विपक्षी नेताओं ने भी संभल जाने की बात कहनी शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन फिलहाल नेताओं को संभल आने से रोककर वहां के हालात को काबू में रखने की कोशिश कर रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.