होम / उत्तर प्रदेश / महाकुंभ की पावन धरती पर कदम रखते ही APPLE को-फाउंडर की पत्नी ने बदला नाम और गोत्र, जल्द लगाएंगी आस्थी की डुबकी

महाकुंभ की पावन धरती पर कदम रखते ही APPLE को-फाउंडर की पत्नी ने बदला नाम और गोत्र, जल्द लगाएंगी आस्थी की डुबकी

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 13, 2025, 1:31 pm IST
ADVERTISEMENT
महाकुंभ की पावन धरती पर कदम रखते ही APPLE को-फाउंडर की पत्नी ने बदला नाम और गोत्र, जल्द लगाएंगी आस्थी की डुबकी

laurene powell in mahakumbh news

India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। इस बार महाकुंभ की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। विदेशों से भी श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच Apple कंपनी के को – फांउनडज स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी प्रयागराज पहुंच चुकी है। वहां से वह अपने गुरू स्वामी कैलाशानंद महाराज के पास गई है। वह एक संन्यासी का भेष धारण करके पहुंची हैं।

लॉरेन पॉवेल करेंगी कल्पवास

स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल अपनी 40 सदस्यों की एक टीम के साथ महाकुंभ पहुंची हैं। लॉरेन पॉवेल यहां महाकुंभ के कई अनुष्ठानों में हिस्सा लेगी। यहां लॉरेन पॉवेल कल्पवास करेंगी और साथ ही साधुओं की संगत में रहकर सादगी भरा जीवन व्यतीत करेंगी।

Mahakumbh 2025 की रौनक से विदेशी श्रद्धालु हुए मुरीद, साउथ कोरियन YouTuber ने कुंभ की खूबसूरती को कैमरे में किया कैद

स्वामी कैलाशानंद को मानती हैं अपना पिता

इससे पहले वह शनिवार को अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरी, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के आश्रम पहुंची। साथ ही, काशी विश्वनाथ मंदिर गई। वहां वह गुलाबी रंग के सुट और सफेद दुपट्टे में नजर आई थी। उन्होंने मंदिर में अपने गुरू के साथ पुजा- अर्चना की। लॉरेन पॉवेल सनातन धर्म में गहरी आस्था रखती है। वह गुरू स्वामी कैलाशानंद को न सिर्फ अपना गुरू, बल्कि उन्हें अपना पिता भी समझती है। गुरू स्वामी कैलाशानंद भी लॉरेन को अपनी बेटी मानते हैं।

बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नामों का शुरू हुआ ऐलान, महीने से चल रही सियासी हलचल पकड़ेगी रफ्तार

लॉरेन पॉवेल ने बदला अपना नाम

स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि लॉरेन पॉवले को सनातन धर्म को अपनाने के बाद अच्युत-गोत्र दिया गया है। इसके साथ ही उनका नाम लॉरेन पॉवल से बदलव कर कमला रख दिया गया है। उव्होंने बताया कि वह ध्यान लगाने के लिए भारत आई हैं। वह मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में शाही स्नान भी करेंगी। पहेला स्नान 14 जनवरी और दूसरा 29 जनवरी को होगा। ऐसे में बताया जा रहा है कि वह तब तक प्रयागराज में ही रहेंगी।

 

Tags:

laurene powell in mahakumbh news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT