ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / आज संभल पहुंच सकती है ASI की टीम, जांच की दिशा तय करेगी

आज संभल पहुंच सकती है ASI की टीम, जांच की दिशा तय करेगी

BY: Nidhi Jha • LAST UPDATED : December 20, 2024, 10:37 am IST
ADVERTISEMENT
आज संभल पहुंच सकती है ASI की टीम, जांच की दिशा तय करेगी

Sambhal News

India News UP (इंडिया न्यूज़), Sambhal News: 14 दिसंबर को खग्गू सराय में 46 साल से बंद पड़ा शिव मंदिर मिला था। इसमें शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति मिली थी। मंदिर के पास एक कुआं था। जिसे भर दिया गया था। मंदिर को खोल दिया गया और कुआं भी खोद दिया गया। मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है। यह मंदिर 500 साल पुराना बताया जा रहा है। कुएं में तीन मूर्तियां भी मिली हैं। शुक्रवार दोपहर तक टीम आ जाएगी।

टीम ने किया निरीक्षण

खग्गू सराय में मिले शिव मंदिर और कुएं की खोज से क्षेत्र के लोगों में उत्साह और उत्सुकता है। राजस्व विभाग ने निरीक्षण किया, जिसमें मंदिर के गर्भगृह में हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग की नाप-जोख की गई। इस दौरान कुएं की ईंटों को खुरचकर जांच की गई। मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई, ताकि भविष्य में इन साक्ष्यों का अध्ययन किया जा सके।

क्या आपके भी अंगूठे पर बनता है ऐसा अर्ध चांद? किस्मत का इक्का है ये एक साइन, जानें कैसा होने वाला है आपका फ्यूचर?

राजस्व विभाग ने प्राचीन मंदिर और कुएं का किया निरीक्षण

राजस्व विभाग ने इस स्थल पर व्यापक निरीक्षण किया, जिसमें मंदिर के गर्भगृह में हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग की नाप-जोख की गई। इस दौरान कुएं की ईंटों को खुरचकर जांचा गया। मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई, ताकि भविष्य में इन साक्ष्यों का अध्ययन किया जा सके। दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर देखा गया तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। अंदर हनुमान जी और शिव परिवार की मूर्ति विराजमान थी, जो सालों से बंद थी और उन पर धूल जमी हुई थी।

जांच की दिशा तय करेगी

यह मंदिर भी 46 वर्षों से बंद था। जो 500 वर्ष से अधिक पुराना है। खुदाई करने पर मंदिर के ठीक बगल में एक कुआं मिला। जिसमें से खुदाई के दौरान देवताओं की तीन मूर्तियां मिलीं। राजस्व विभाग ने प्राचीन मंदिर और उसके पास बने कुएं का निरीक्षण किया। मंदिर के दरवाजे और दीवारों की भी बाहर से माप की गई। जांच के दौरान पूरे मंदिर परिसर की माप की गई। मंदिर और कुएं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई, ताकि भविष्य में इन साक्ष्यों को सुरक्षित रखा जा सके।

ट्रंप के शपथ लेने से पहले रूक जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध! राष्ट्रपति पुतिन ने दिया बड़ा बयान, खुश हुए जेलेंसकी, जाने कब होगा संघर्ष खत्म

Tags:

indianewsNewsindiaSambhal Newssambhal news todaySambhal News Updatetoday india newsUttar PradeshUttar Pradesh Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT