ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Atique Ahmed: पलटते-पलटते बची अतीक की गाड़ी, एनकाउंटर के डर से सहमा माफिया- देखें VIDEO

Atique Ahmed: पलटते-पलटते बची अतीक की गाड़ी, एनकाउंटर के डर से सहमा माफिया- देखें VIDEO

BY: Sailesh Chandra • LAST UPDATED : March 27, 2023, 3:09 pm IST
ADVERTISEMENT
Atique Ahmed: पलटते-पलटते बची अतीक की गाड़ी, एनकाउंटर के डर से सहमा माफिया- देखें VIDEO

Atique Ahmed

Atique Ahmed: उमेश पाल हत्यकांड के मास्टरमाइंड अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। इस दौरान रास्ते में एक ऐसी घटना घटी जिसने अतीक अहमद के दिल की धड़कन बढ़ा दी। दरअसल, मध्य प्रदेश में अतीक अहमद की गाड़ी पलटते-पलटते बची। अतीक की गाड़ी गाय से टकरा गई थी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस की गाड़ी से गाय की मौत हो गई। टक्कर के बाद ड्राइवर ने अचानक गाड़ी को रोक दिया। अतीक अहमद एकाएक गाड़ी रुकने से सहम गया। उसे लगा कि कहीं गाड़ी पटलने वाली तो नहीं है।

सता रहा विकास दुबे जैसा हाल होने का डर

बता दें कि अतीक अहमद डरा हुआ है कि कहीं उसके साथ भी विकास दुबे जैसा हाल ना हो जाए। अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक वैन के सामने एक गाय आ गई। अचानक सामने आने पर ड्राइवर संभल नहीं पाया और गाय वैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

‘डर काहे का’

बता दें कि साबरमती से प्रयागराज के लिए निकलते वक्त अतीक अहमद को अपनी हत्या का शक था। लेकिन आज शिवपुरी में मूछों को ताव देकर अतीक अहमद बोला कि डर काहे का है। अतीक अहमद को लेकर झांसी से यूपी पुलिस निकल चुकी है। सुरक्षा वजहों से उसकी वैन बदली गई है। अतीक के काफिले के साथ उसकी बहन भी चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज तक काफिले के साथ जाऊंगी। एनकाउंटर किए जाने का खतरा है।

Also Read

Tags:

Atique AhmedUmesh Pal HatyakandUmesh Pal murder caseUP Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT