Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद को आज रविवार को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में लाया जा रहा है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि अतीक का तीसरे नंबर के फरार बेटे असद को पुलिस पकड़ते-पकड़ते रह गई।
उमेश हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस की अलग-अलग टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। इसी दौरान खबर मिली की अतीक का बेटा असद दिल्ली में छुपा है। मगर पुलिस जब तक उसके ठिकाने पर पहुंची वह फरार हो चुका था। उमेश मर्डर केस के पांच शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। आरोपी असद, साबिर, अरमान, गुड्डू और गुलाम घटना के बाद से फरार चल रहे हैं।
इन पांचो अपराधियों की तलाश में यूपी पुलिस की 28 टीमें अलग-अलग राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही हैं। वहीं माफिया अतीक को प्रयागराज लेके आने वाला यूपी पुलिस का काफिला आज सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से यूपी के झांसी जिले की सीमा में प्रवेश कर गया है।
रविवार शाम गुजरात के साबरमती केंद्रीय जेल से निकलने के कुछ घंटे बाद यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान की सीमा से मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गया था। शिवपुरी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “अहमद को ले जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला झांसी जिले में प्रवेश करने से पहले सोमवार सुबह करीब सात बजे थोड़ी देर के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खराई में रुका, ताकि अहमद शौच कर सके। सुबह करीब नौ बजे काफिला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दाखिल हुआ।”
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…