संबंधित खबरें
UP में 3 दिनों तक रहेगा घना कोहरा, कड़ाके की ठंड पर जारी हुआ…
महाकुंभ के दौरान काशी में खुले में नहीं बिकेगा मीट, डीएम बोले- 'इसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए'
UP में तलाकशुदा महिला के साथ.. नौकरी दिलाने के नाम पर किया ये हाल
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ईंट से कुचलकर पति को उतारा मौत के घाट, 7 साल का मासूम ने..
लड़की भगाना पड़ गया भारी.. बीच सड़क पर जंग, दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे
'यूपी में संविधान नहीं, मनुस्मृति …', राहुल गांधी ने संसद में उठाया हाथरस और संभल का मुद्दा, BJP पर जमकर बोला हमला
India News (इंडिया न्यूज़),Atul Subhash Suicide: यूपी के जौनपुर में अतुल सुभाष सुसाइड केस का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बैंगलोर पुलिस सिटी कोतवाली के सिपाह से निकलकर आरोपी सिंघानिया के घर इन नोटिस चस्पा कर रही है। अजय सिंह अतुल सुभाष के ससुराल के घर पुलिस पूछताछ कर रही है। ऐसे में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।
अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम यूपी के जौनपुर पहुंच गई है। अतुल की ससुराल जौनपुर शहर के खोया मंडी इलाके में रहती है, जहां उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला और अन्य लोग रहते हैं। हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें निकिता के घर पर ताला लगा मिला। क्योंकि, निकिता की मां निशा और उसका भाई अनुराग एक दिन पहले ही घर पर ताला लगाकर रात के अंधेरे में कहीं चले गए थे। ऐसे में पुलिस ने घर पर नोटिस चिपका दिया है।
आज बेंगलुरु पुलिस की सबसे बड़ी टीम स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए निकली। करीब 5 किलोमीटर तक शहर में घूमने के बाद कांस्टेबल स्टाफ की टीम ने यहां स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात की। आपको बता दें कि बेंगलुरु पुलिस की टीम में चार सदस्य हैं। इसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ये सभी अतुल सुभाष केस में तलाशी करने अतुल की ससुराल जौनपुर आए हुए है। हालांकि, अभी अतुल के ससुराल वालों को मालूस नहीं है , उनके घर पर ताला लगा हुआ है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नामजद निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया के घर पर नोटिस चिपका दिया है। नोटिस में लिखा गया है कि, बेंगलुरु में दर्ज केस में अपना बयान दर्ज करवाएं।
मालूम हो कि अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ सास निशा सिंघानिया भी आरोपी बनाई गई हैं। ऐसे में महिलाओं से पूछताछ की तैयारी करते हुए बेंगलुरु पुलिस अपने साथ से एक महिला पुलिस कर्मी को भी लेकर साथ आई है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है।
गौरतलब हो कि अतुल ने खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत 9 मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर लगाया है। ऐसे में जांच करने के लिए सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में बेंगलुरु पुलिस की एक टीम गुरुवार को जौनपुर पहुंची है। वहीं, अतुल के ससुराल वाले बुधवार देर रात ही घर में ताला लगाकर वहां से निकलते दिखाई पड़े।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.