होम / उत्तर प्रदेश / अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ी अपडेट, ससुराल वालों के घर चस्पा किया नोटिस

अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ी अपडेट, ससुराल वालों के घर चस्पा किया नोटिस

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 13, 2024, 12:18 pm IST
ADVERTISEMENT
अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ी अपडेट, ससुराल वालों के घर चस्पा किया नोटिस

Atul Subhash Suicide

India News (इंडिया न्यूज़),Atul Subhash Suicide: यूपी के जौनपुर में अतुल सुभाष सुसाइड केस का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बैंगलोर पुलिस सिटी कोतवाली के सिपाह से निकलकर आरोपी सिंघानिया के घर इन नोटिस चस्पा कर रही है। अजय सिंह अतुल सुभाष के ससुराल के घर पुलिस पूछताछ कर रही है। ऐसे में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।

पुलिस की एक टीम यूपी के जौनपुर पहुंची

अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम यूपी के जौनपुर पहुंच गई है। अतुल की ससुराल जौनपुर शहर के खोया मंडी इलाके में रहती है, जहां उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला और अन्य लोग रहते हैं। हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें निकिता के घर पर ताला लगा मिला। क्योंकि, निकिता की मां निशा और उसका भाई अनुराग एक दिन पहले ही घर पर ताला लगाकर रात के अंधेरे में कहीं चले गए थे। ऐसे में पुलिस ने घर पर नोटिस चिपका दिया है।

50 की उम्र में भी चाहते है 25 वाला जोश? इस देसी पौधे कि मात्र 3 पत्तियां बनेगी वरदान, कमजोरी को दूर कर देंगी अनगिनत फायदे

आज बेंगलुरु पुलिस की सबसे बड़ी टीम स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए निकली। करीब 5 किलोमीटर तक शहर में घूमने के बाद कांस्टेबल स्टाफ की टीम ने यहां स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात की। आपको बता दें कि बेंगलुरु पुलिस की टीम में चार सदस्य हैं। इसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ये सभी अतुल सुभाष केस में तलाशी करने अतुल की ससुराल जौनपुर आए हुए है। हालांकि, अभी अतुल के ससुराल वालों को मालूस नहीं है , उनके घर पर ताला लगा हुआ है।

निशा सिंघानिया के घर पर नोटिस चिपका

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नामजद निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया के घर पर नोटिस चिपका दिया है। नोटिस में लिखा गया है कि, बेंगलुरु में दर्ज केस में अपना बयान दर्ज करवाएं।

50 की उम्र में भी चाहते है 25 वाला जोश? इस देसी पौधे कि मात्र 3 पत्तियां बनेगी वरदान, कमजोरी को दूर कर देंगी अनगिनत फायदे

मालूम हो कि अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ सास निशा सिंघानिया भी आरोपी बनाई गई हैं। ऐसे में महिलाओं से पूछताछ की तैयारी करते हुए बेंगलुरु पुलिस अपने साथ से एक महिला पुलिस कर्मी को भी लेकर साथ आई है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है।

गौरतलब हो कि अतुल ने खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत 9 मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर लगाया है। ऐसे में जांच करने के लिए सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में बेंगलुरु पुलिस की एक टीम गुरुवार को जौनपुर पहुंची है। वहीं, अतुल के ससुराल वाले बुधवार देर रात ही घर में ताला लगाकर वहां से निकलते दिखाई पड़े।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूची

Tags:

Atul Subhash mother in law nishaAtul Subhash SuicideAtul Subhash wife nikitaBreaking India NewsIndia newsindianewsJaunpurnikita singhaniaTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT