होम / BJP विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने वाले अवधेश सिंह ने दी सफाई, बोले- भला उन्हें कोई कैसे मार सकता है..

BJP विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने वाले अवधेश सिंह ने दी सफाई, बोले- भला उन्हें कोई कैसे मार सकता है..

Ritesh Mishra • LAST UPDATED : October 10, 2024, 2:13 pm IST
ADVERTISEMENT
BJP विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने वाले अवधेश सिंह ने दी सफाई, बोले- भला उन्हें कोई कैसे मार सकता है..

UP News

India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से कल एक मामला खूब चर्चाओं में रहा। यहां लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने के आरोप पर बार काउंसिल के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने अपनी सफाई दी है। अवधेश सिंह ने कहा कि विधायक को कोई थप्पड़ मार सकता है, यह सोचना भी गलत है। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट करना और लोगों की बेइज्जती करना उनका रोज का काम है। अवधेश सिंह के मुताबिक, विधायक अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में सौ-डेढ़ सौ लोगों को लेकर आए थे और आते ही गेट पर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि विधायक के लोग किसी का पर्चा फाड़ रहे थे और कुछ को भगा रहे थे।

योगेश वर्मा पर लगाए ये आरोप

अवधेश सिंह ने आगे कहा कि वह एक वकील हैं और कानून का पालन करते हैं, जबकि विधायक कानून को हाथ में लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगेश वर्मा अक्सर पुलिस और पब्लिक से मारपीट करते हैं और शहर में उपद्रव मचाते हैं।

Mussoorie News: चाय में थूक मिलाकर बेच रहे थे दो युवक, Video वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

विधायक योगेश वर्मा ने क्या कहा?

दूसरी ओर, विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि बैंक के चुनाव के दौरान उनके कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गई और उनके पर्चे फाड़ दिए गए। जब वह इस घटना की जानकारी लेने पहुंचे तो अवधेश सिंह ने उनके साथ भी हाथापाई की। योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि अवधेश सिंह ने उनके गिरेबान पर हाथ डाला और इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

दोनों पक्षों में बढ़ा तनाव

विधायक ने यह भी कहा कि उन पर शराब पीने के आरोप गलत हैं और उनकी जांच करवाई जा सकती है। उन्होंने अवधेश सिंह पर दलाली करने का भी आरोप लगाया। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है।

क्या यूपी में सपा और कांग्रेस का रहेगा गठबंधन? जानिए अखिलेश यादव ने क्या कहा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT