संबंधित खबरें
संभल में मुसलमानों के साथ …', हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
'अखिलेश कर रहे हैं मुस्लिम …,' उपचुनाव नतीजों के बाद दोनों डिप्टी सीएम हुए हमलावर ; सपा पर लगाया ये बड़ा आरोप
जमीन खिसकने से सैफई घराना परेशान, अखिलेश यादव पर हमलावर हुए दोनों डिप्टी CM
Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल हिंसा में इंटरनेट के बाद 12वीं तक के स्कूल बंद, कमिश्नर ने कहा- छतों से हुई फायरिंग
Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल में बवाल के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद, डीएम ने जारी किए निर्देश
Ayodhya Ram Vivah: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, पहली बार होगा कल्याण महामहोत्सव, अयोध्या पहुंचा महाकाल का प्रसाद
India News(इंडिया न्यूज), Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आकार ले रहे राम मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए गए। रविवार को अयोध्या में अक्षत पूजन के साथ राम मंदिर के दर्शन के लिए देश भर से आमंत्रण पत्र रवाना कर दिए गए। इन्हें पांच लाख गांवों तक पहुंचाने की योजना है। इन पांच लाख गांवों के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के समारोह वाले दिन आनंद उत्सव मनाया जाएगा।
इन अक्षत और राममंदिर के दर्शन के आमंत्रण देश के अलग-अलग हिस्सों में घर-घर तक पहुंचाने के लिए आरएसएस और फ्रंटल संगठनों की स्वयंसेवकों की टीमें लगाई गई हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव निर्मित राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में हल्दी से रंगे पांच किलो अक्षत (चावल) को पीतल के कलशों में भरकर पूजित किया गया। देश के अलग-अलग 45 प्रांतों से यहां पहुंचे 100 स्वयंसेवकों को यह अक्षत कलश दिए गए। यह इन्हें देश के 100 स्थानों तक लेकर जाएंगे। उन स्थानों से इनमें बाकी अक्षत मिलाकर अलग-अलग जिलों में स्थित गांवों के मंदिरों तक भेजा जाएगा।
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के मुताबिक हर कलश में हल्दी से रंगे पांच किलो अक्षत (चावल) को भरा गया है। इस अक्षत कलश के साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित पत्रक भी दिया गया है। जिसमें राम भक्तों से अपील की गई है कि वे 22 जनवरी 2024 को अयोध्या न आकर अपने पड़ोस के मंदिरों में आनंदोत्सव के तौर पर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को मनाएं।
वह अपने स्थानीय मंदिर में इकट्ठा होकर 22 जनवरी को सुबह ग्यारह बजे तक भजन, पूजन कीर्तन, हनुमान चालीसा व सुंदर काण्ड व राम नाम के विजय मंत्र का पाठ करने की अपील की जाएगी। यह भी अपील की जाएग़ी कि सभी इस दिन सायं को अपने घर में दीप जलाकर प्रभु राम लला के मंदिर में स्थापित होने की खुशी मनाएं।
वह बताते हैं कि अक्षत वितरण के साथ घर घर तक संपर्क करने का विशेष कार्यक्रम 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2024 तक चलेगा। इसमें देश के 10 करोड़ परिवारों से सीधे संपर्क किया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि 26 जनवरी के बाद तैयार कार्यक्रम में दर्शन के लिए बुलाया जाएगा। सभी के रहने व खाने की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट ही करेगा।
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक 26जनवरी से रोजाना दर्शन का कार्यक्रम चलेगा। जिसमें प्रांत वाइज रोजाना 25हजार श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 48 दिनों तक जलेगा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पह वहीं रविवार को हुई मंदिर निर्माण समिति ने भी निर्माण कार्य की रिपोर्ट ली।
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक 15दिसंबर 2023 तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जरूरी सारे निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। रविवार को स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। गर्भगृह का निर्माण पूरा हो चुका है ग्राउंड फ्लोर की संगमरमर की फर्श का काम भी पूरा होने वाला है।
परकोटा के गेट की छत पड़ गई है। मंदिर की दीवारों व खंभों पर डिजाइनिंग व मूर्तियां उकेरी गई है।अब लाइटिंग सुरक्षा मानकों के तहत सी सी कैमरे,फायर लाइन, शौचालय व यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण भी अंतिम चरण में है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.